AUS vs SA: बीच सीरीज मुश्किलों में फंसी ऑस्ट्रेलिया, एक साथ 3 खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के 3 खिलाड़ी इंजर्ड हो गए हैं और उनको टी20-वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा है. एक खिलाड़ी को तो पिछले मुकाबले में चोट लगी थी. पढ़िए पूरी खबर

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों अपने ही घर पर साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेल रही है. 2 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और आगामी मुकाबले काफी अहम होने वाले हैं. सीरीज के तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के 3 खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गए हैं. मैट शॉर्ट और लॉन्स मोरिस को इंजरी के चलते सीरीज से बाहर होना पड़ा है तो वहीं मिच ओवन कनकशन प्रोटोकॉल के तहत आगामी मैचों का हिस्सा नहीं रह पाएंगे.
It's a triple blow for Australia, with Lance Morris, Matt Short and Mitch Owen all set to spend time on the sidelines. #AUSvSA https://t.co/ldkEzcgSGO
---Advertisement---— cricket.com.au (@cricketcomau) August 14, 2025
मैच के दौरान हेलमेट पर लगी थी गेंद
मिच ओवन को सीरीज में खेले गए पहले दोनों मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा रखा गया था. दूसरे टी20 में बल्लेबाजी करते हुए उनके हेलमेट पर गेंद लगी थी. इसके बाद वो दिक्कत में नजर आ रहे थे. हालांकि उन्होंने उस समय खेलना जारी रखा था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कनकशन की गाइडलाइंस के तहत उनको 12 दिनों तक आराम करना होगा और तब तक वो ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं. इसी के साथ उनको वनडे में डेब्यू करने के लिए अब इंतजार करना होगा.
शॉर्ट और मोरिस भी हुए सीरीज से बाहर
मैट शॉर्ट और लॉन्स मोरिस को भी इंजरी के चलते वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा है. शॉर्ट को टी20 और वनडे दोनों ही टीम के स्क्वाड में जगह मिली थी लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए लगी चोट से वो अभी तक उभर नहीं पाए हैं.
मोरिस को केवल वनडे सीरीज के लिए चुना गया था. डारविन में वो ऑस्ट्रेलिया कैंप में मौजूद भी थे तभी उनकी लोअर बैक में दिक्कत महसूस हुई जिसकी जांच के लिए वो पर्थ वापसी लौट गए हैं. मैथ्यू कुहनेमैन और आरोन हार्डी को अब वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है जो कि पहले से ही टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं.
रोमांचक मोड़ पर खड़ी है सीरीज
3 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जीत हासिल की थी लेकिन साउथ अफ्रीका ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए सीरीज बराबरी पर कर दी. इसके बाद अब हर किसी की नजर तीसरे मैच पर रहेगी.