ENG vs SA: वनडे इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, 26 साल के क्रिकेटर ने सिर्फ 5 मैचों में ही बना डाला ये अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड
ENG vs SA: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 26 साल के साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी का बल्ला जमकर गरजा. इसी के साथ इस बल्लेबाज ने वनडे इतिहास में अपने नाम एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया जिसे तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगा.

ENG vs SA: इंग्लैंड के दौरे पर खेल रही साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरा वनडे मैच जीत इतिहास रच दिया है. 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम ने 2 मैच जीत लिए हैं और सीरीज अपने नाम कर ली है. इसी के साथ टेम्बा बवुमा की कप्तानी में 27 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को उसी के घर में वनडे सीरीज में मात दी हो. दूसरे वनडे मैच में टीम के लिए 26 साल युवा खिलाड़ी मैथ्यू ब्रीट्जके ने बेहतरीन 85 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इसी के साथ उन्होंने एक अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
Mathew Breetzke take a bow🔥
150 vs 🇳🇿
83 vs 🇵🇰
57 vs 🇦🇺
88 vs 🇦🇺
50* vs 🏴 & he is batting rn.
He is the only batter in history of ODI Cricket to score 5 consecutive fifties in 1st 5 ODIs of his career, somehow he keeps getting dropped.pic.twitter.com/9r265eBUdw---Advertisement---— Rajiv (@Rajiv1841) September 4, 2025
ब्रीट्जके ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
मैथ्यू ब्रीट्जके ने इसी साल साउथ अफ्रीका के लिए वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक टीम के लिए 5 वनडे मैच खेले हैं और हर मैच में बल्ले से धमाल मचाते हुए 50+ स्कोर बनाया है. 5 पारियों में उनके नाम 4 अर्धशतक हैं तो वहीं एक शतक भी है. वनडे क्रिकेट के इतिहास में वो ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में 92.6 की अद्भुत औसत के साथ 463 रन बनाए हैं.
साउथ अफ्रीका ने जीती सीरीज
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले 2 मैचों में जीत हासिल करते हुए सीरीज भी अपने नाम कर ली है. ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के बाद अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड को भी उन्हीं के घर में धूल चटा दी है. टेम्बा बवुमा की कप्तानी में टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. दूसरे वनडे में टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 330 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद गेंदबाजों ने भी रोमांचक मुकाबले में हार न मानते हुए 5 रनों से टीम को जीत दिलाई. इंग्लिश बल्लेबाज इस मैच में 325 रन ही बना पाई.