---Advertisement---

 
क्रिकेट

इन 2 खिलाड़ियों का सपना हुआ सच, पहली बार टी20 टीम में दिखाएंगे जलवा

टी20 क्रिकेट में अब जगह बनाना पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल है, लेकिन ओवेन और कुहनेमैन ने यह दिखा दिया है कि अगर जुनून और मेहनत साथ हो, तो कोई भी सपना हकीकत बन सकता है. दोनों खिलाड़ी को पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में जगह मिली है. अब देखना होगा कि उन्हें खेलने का मौका मिलता है या नहीं..

Australian Cricketer

WI vs AUS: हर क्रिकेटर का सपना होता है कि एक दिन वो देश की जर्सी पहनकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उतरे और खुद को साबित करे. किसी के लिए यह सफर तेज होता है, तो किसी के लिए धैर्य और मेहनत का लंबा इम्तिहान. ऑस्ट्रेलिया की नई टी20 स्क्वॉड में दो ऐसे चेहरे शामिल हुए हैं जिनकी कहानियां अलग जरूर हैं, लेकिन मंजिल एक है. दोनों का सपना है कि देश के लिए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलें. वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम में मिचेल ओवेन और मैथ्यू कुहनेमैन को मौका मिला है. ये दो नाम न सिर्फ फ्यूचर स्टार हैं, बल्कि उनकी मेहनत और प्रदर्शन ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है.

तूफानी बल्लेबाज के बाद बने BBL के हीरो

मिचेल ओवेन ने BBL 2024-25 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. ओवेन ने 11 पारियों में 452 रन बनाए थे, वो भी 203.6 की स्ट्राइक रेट से. फाइनल में उन्होंने 42 गेंदों पर 108 रन की विस्फोटक पारी खेली थी और होबार्ट हरिकेंस को पहली बार खिताब जिताया था. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था.

---Advertisement---

पहली बार नेशनल टीम में मिली जगह

मिचेल ओवन ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर बात करें तो उन्होंने अब तक 14 फर्स्ट क्लास मैच में 558 रन, 17 लिस्ट ए मैच में 326 रन और 47 टी20 में 960 रन बनाए हैं. इस प्रदर्शन की बदौलत पहली बार उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में जगह मिली है.

टेस्ट और वनडे के बाद अब टी20 की बारी

मैथ्यू कुहनेमैन ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए नया नाम नहीं हैं. उन्होंने भारत में टेस्ट डेब्यू कर सुर्खियां बटोरी थी. उसके बाद वनडे क्रिकेट में भी अपनी जगह बनाई थी. कुहनेमैन की खासियत है उनकी बाएं हाथ की सटीक स्पिन, जो सीमित ओवरों में भी काफी असरदार मानी जाती है. अब उन्हें पहली बार टी20 टीम में चुना गया है, जिससे साफ है कि चयनकर्ता स्पिन अटैक में गहराई जोड़ना चाहते हैं.

---Advertisement---

मैथ्यू कुहनेमैन का इंटरनेशनल करियर

मैथ्यू कुहनेमैन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 5 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेल हैं, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 25 और वनडे में 6 विकेट चटकाए हैं. घरेलू क्रिकेट की बता करें तो मुहनेमैन ने अब तक 31 फर्स्ट क्लास मैच में 103 विकेट, 41 लिस्ट ए मुकाबले में 55 विकेट और 55 टी20 मैच में 44 विकेट चटकाए हैं.

एक के लिए पहला मौका, दूसरे के लिए नया मंच

इन दोनों खिलाड़ियों के लिए यह मौका करियर के लिहाज से अहम है. जहां ओवेन पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट की दहलीज पर कदम रखेंगे, वहीं कुहनेमैन को छोटे फॉर्मेट में खुद को साबित करने का मंच मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया के पास इस समय प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि जो प्रदर्शन करेगा, उसे मौका जरूर मिलेगा.

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल

  1. पहला टी20 मैच: 20 जुलाई, किंग्स्टन, जमैका (21 जुलाई)
  2. दूसरा टी20 मैच: 22 जुलाई, किंग्स्टन, जमैका (23 जुलाई)
  3. तीसरा टी20 मैच: 25 जुलाई, बैसेटेरे, सेंट किट्स (26 जुलाई)
  4. चौथा टी20 मैच: 26 जुलाई, बैसेटेरे, सेंट किट्स (27 जुलाई)
  5. पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय: 28 जुलाई, बैसेटेरे, सेंट किट्स (29 जुलाई)

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा.

ये भी पढ़ें:- VIDEO: मोहम्मद सिराज ने क्यों किया था नंबर ’20’ वाला सेलिब्रेशन? मैच के बाद बोले- ‘जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, मैं भावुक था…’

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.