अब विदेशी टीम के लिए खेलेगा विराट कोहली का ‘दोस्त’, 3 साल तक इग्नोर होने के बाद लिया बड़ा फैसला
Mayank Agarwal: आईपीएल 2025 की चैंपियन RCB टीम का हिस्सा रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अब इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने वाले हैं. वह रणजी ट्रॉफी शुरू होने से पहले इंग्लैंड की यॉर्कशर टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे.

Mayank Agarwal: ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद के बाद अब एक और टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी ने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है. 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाला यह खिलाड़ी पिछले तीन साल से भारतीय टीम में अपनी वापसी का इंतजार कर रहा है, लेकिन उसे मौके नहीं मिल रहे हैं. अब उसे उम्मीद है कि वह काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाकर टीम इंडिया में वापसी कर सकता है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं, जो इंग्लैंड की यॉर्कशर टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलेंगे मयंक
भारतीय स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अगले महीने शुरू हो रहे 2025-26 रणजी ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड जाकर यॉर्कशर टीम के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे. ESPN क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मयंक अग्रवाल 8 सितंबर से टॉन्टन से काउंटी ग्राउंड में समरसेट के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम में शामिल हो जाएंगे. वह यॉर्कशर के लिए कुल 3 मैच खेलेंगे.
इसके बाद वह रणजी ट्रॉफी के लिए भारत लौट आएंगे. वह पहली बार काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे, जहां वह अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.
Mayank Agarwal will play Yorkshire's last three matches of the County Championship season before returning to India in time for the 2025-26 Ranji Trophy
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 4, 2025
Details: https://t.co/2ep7hXLYsk pic.twitter.com/dO45JvnzIQ
भारत के लिए आखिरी बार 2022 में खेले थे मयंक
34 साल के मयंक अग्रवाल ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद 2020 में उन्होंने वनडे में भी पदार्पण किया. मयंक ने भारत के लिए 36 टेस्ट पारियों में 41.33 की औसत से 1,488 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 2 दोहरे शतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 243 रन है, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. वहीं, 5 वनडे मैचों में उन्होंने लगभग 18 की औसत से 86 रन बनाए हैं.
उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए साल 2022 में बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. यह उनके करियर का 21वां टेस्ट था. हालांकि, उन्हें 2021-22 के इंग्लैंड दौरे पर ओपनिंग करनी थी, लेकिन सिर में चोट लगने के कारण वह पहले टेस्ट से ही बाहर हो गए. इसके बाद वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलते रहे.
आईपीएल 2025 की चैंपियन RCB टीम का थे हिस्सा
मयंक अग्रवाल हाल ही में कर्नाटक की टी20 लीग महाराज टी20 ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. इससे पहले वह आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेले, जहां वह चोटिल देवदत्त पडिक्कल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हुए थे. मयंक ने आरसीबी के लिए 5 मैच खेले और 95 रन बनाए और टीम ने खिताब भी जीता था. बता दें कि, मयंक अब तक आईपीएल में 5 टीमों के लिए कुल 131 मुकाबले खेल चुके हैं.
उनके नाम आईपीएल में 2756 रन हैं, जिसमें 1 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल है. इसके अलावा, कर्नाटक के ऑल-फॉर्मेट कप्तान मंयक के पास फर्स्ट क्रिकेट का काफी अनुभव है. उन्होंने 190 पारियों में 44 की औसत से 8,050 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक शामिल हैं.