IPL 2025: लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए इस टूर्नामेंट में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. टीम के तेज गेंदबाज इंजरी से जूझ रहे हैं और फिलहाल टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं. इस लिस्ट में आवेश खान, मोहसिन खान और मयंक यादव का नाम शामिल है. तेज गेंजदबाज मयंक यादव की इंजरी को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है जिसके मुताबिक अब उनको नई इंजरी हुई है. उनके पैर की उंगली में चोट लगी है. इसके चलते अब उनके आईपीएल में वापसी को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है. टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने इस बात की पुष्टि की है.
एनसीए में पसीना बहा रहे मयंक यादव
मयंक यादव अपनी बैक इंजरी से उभरने के लिए एनसीए में मेहनत कर रहे हैं. इसी के साथ अब उनको नई चोट लगी है. रिपोर्टर्स से बात करते हुए लखनऊ के कोच जस्टिन लेंगर ने बताया कि, ‘मयंक यादव को लेकर हर कोई बहुत ज्यादा एक्साइटेड है. वो ठीक हो रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने पैर को बेड में मार लिया है. उनके उंगली में इन्फेक्शन हो गया है. उनका रिहैब अब 2 हफ्ते के लिए बढ़ गया है. लेकिन वो फिलहाल ठीक हैं और रनिंग कर रहे हैं.’
🚨INJURIES IN LSG CAMP🚨
— DEEP SINGH (@TheAllr0under) March 18, 2025
– Akash Deep still at CoE, might miss first few games
– Mayank Yadav starts bowling at CoE, no date on joining camp yet
– Avesh Khan recovers but yet to join LSG
– Mohsin Khan started bowling but had a niggle in the calf a couple of days back
– Shardul,… pic.twitter.com/gKAI5u76oR
इंजरी ने बढ़ाई मयंक की टेंशन
साल 2024 आईपीएल में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर मयंक यादव ने अपनी पहचान बनाई थी. केवल 3 मैच के बाद वो इंजर्ड हो गए और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में डेब्यू किया लेकिन वो इस सीरीज के बाद एक बार फिर से इंजर्ड हो गए. लखनऊ की टीम ने उनको रिटेन किया लेकिन इंजरी के चलते वो लगभग आधे टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं. तेज गेंदबाज के रूप में इंजरी उनके करियर में सबसे बड़ी टेंशन रहेगी.
Ian Bishop " Mayank Yadav is a diamond.He has got something that you can't buy pace and control.But he is injury prone. Whether it’s IPL team or BCCI,they can undertake a project.Let us see if we can allocate some sort of funding and see where this goes."pic.twitter.com/4fkIEz0tGL
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) April 21, 2024
आवेश खान जल्द होंगे टीम में शामिल
टीम के एक और तेज गेंदबाज आवेश खान भी इंजरी से उभर रहे हैं. वो भी एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. जस्टिन लैंगर ने उनके बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘हमें लग रहा है कि आवेश को कल खेलने के लिए एनसीए की तरफ से क्लीन चिट मिल जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो वो जल्द ही टीम से जुड़ पाएंगे.’ मोहसिन खान और आकाशदीप भी टीम फिलहाल इंजरी के चलते ही टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: ध्रुव जुरेल और ईशान किशन ने बजाई सैमसन के लिए खतरे की घंटी, टीम इंडिया से कटेगा पत्ता?