---Advertisement---

क्रिकेट

LSG कैंप से जुड़कर भी तय नहीं है मयंक यादव की वापसी, IPL में अभी भी फंसा है पेंच!

IPL-18 में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव की टीम में वापसी भले ही LSG के लिए गुड न्यूज़ की तरह देखी गई हो. लेकिन मयंक यादव का आईपीएल में मैच खेलना अभी भी तय नहीं है. दरअसल उनकी वापसी में अभी भी एक पेंच फंसा है, जिसे लेकर बड़ी अपडेट आई है. पढ़ें पूरी खबर…

Mayank

अपनी चोट को लेकर BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब पर रहे लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव, एक बार फिर टीम के साथ जुड़ चुके हैं. LSG ने बाकायदा उनके टीम के साथ जुड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. रिपोर्ट्स हैं कि मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित किया है. कहने के लिए ये खुशखबरी है, फिर भी सच्चाई ये है कि इसे मयंक यादव की वापसी को लेकर हरी झंडी नहीं माना जा सकता.

मयंक की वापसी में फंसा है पेंच

दरअसल IPL-18 में मयंक यादव की वापसी तब तक पक्की नहीं मानी जा सकती जब तक औपचारिक रूप से LSG मैनेजमेंट उन्हें फिट ना मान ले. रिपोर्ट्स के मुताबिक मयंक को अभी भी कुछ ज़रूरी फिटनेस टेस्ट से गुजरना है, जिसके बाद ही यह फैसला होगा कि वो शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे या नहीं.

चोटों के साथ है पुराना नाता

मयंक यादव भारत के सबसे काबिल और तेज़ उभरते युवा तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं. लेकिन वो पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे हैं. सबसे पहले उन्हें पीठ में तकलीफ हुई थी, और जब उससे उबरने लगे तो उंगली में चोट लग गई. इस दौरान वो BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब पर थे और अब मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है. अब LSG के फिजियो अशीष कौशिक की अंतिम हरी झंडी मिलने के बाद ही उन्हें आईपीएल मैच खेलने का मौका मिल सकता है.

---Advertisement---

IPL 2024 में खेले थे सिर्फ 4 मैच

गौरतलब है कि लखनऊ की टीम पहले से ही कई चोटों से जूझती रही है. जहां मोहसिन खान और आकाशदीप जैसे खिलाड़ी देर से टीम के साथ जुड़े तो वहीं मयंक की फिटनेस को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. मयंक पिछले दो साल में पांच बार स्ट्रेस फ्रैक्चर जैसी गंभीर चोटों का सामना कर चुके हैं. IPL 2024 में भी वो केवल चार मैच ही खेल पाए थे, जिसके बाद साइड स्ट्रेन के कारण पूरे सीज़न से बाहर हो गए थे.

सीज़न का सेंकेड हॉफ बेहद अहम

आईपीएल के मौजूदा सीज़न-18 और प्वाइंट्स टेबल को देखा जाए तो लखनऊ के लिए ये मिला जुला रहा है. सुपरजायंट्स सीज़न में खेले 7 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है, और अगर मयंक पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो उनकी रफ्तार राजस्थान के खिलाफ गेमचेंजर साबित हो सकती है. अब देखना ये होगा कि फिटनेस टेस्ट में मयंक पास होते हैं या फिर उनकी वापसी के लिए हमें थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मैच विनर खिलाड़ी की लखनऊ टीम में हुई वापसी, CSK के खिलाफ हार के बाद मिली बड़ी खुशखबरी

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025 Points Table: लखनऊ की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, राजस्थान को हराकर टॉप-4 में की एंट्री

आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 रन से जीत हासिल की. इस मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल बदल गया है.

View All Shorts