IPL 2025: आईपीएल का सफर हर मैच के साथ आगे बढ़ता जा रहा है और रोमांच भी दोगुना हो रहा है. ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. हालांकि बल्ले से वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. इसी बीच उनके लिए खुशखबरी सामने आ रही है कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव टीम में वापसी करने जा रहे हैं. उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से एलएसजी के कैंप में शामिल होने के लिए परमिशन मिल गई है.
🚨 GOOD NEWS FOR LUCKNOW 🚨
– Mayank Yadav is likely to join the LSG squad tomorrow. [Sports Tak] pic.twitter.com/iPfRqP1ahb---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2025
राजस्थान के खिलाफ खेल सकते हैं मैच?
मयंक यादव अब अपनी बैक इंजरी के उभर चुके हैं. 15 अप्रैल को वो टीम के साथ जुड़ सकते हैं और 19 अप्रैल को होने वाले राजस्थान और लखनऊ के मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ये मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा.
🚨 Breaking 🚨:
Mayank Yadav is likely to join the LSG squad tomorrow. [Sports Tak]#LSGvsCSK pic.twitter.com/o09NptRbgJ---Advertisement---— ABHI (@AbhishekICT) April 14, 2025
एनसीए के एक सूत्र ने कहा, ‘वह पूरी तरह से फिट हैं और अब खेलने के लिए तैयार हैं।’ उनके टीम में शामिल हो जाने से टीम की तेज गेंदबाजी को जरूर मदद मिलेगी. हालांकि रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुए शार्दुल ठाकुर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
इंजरी ने मुश्किल बनाया करियर
मयंक यादव को साल 2024 आईपीएल में अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर पहचान मिली थी. उन्होंने केवल 3 मैच ही खेले थे और इसके बाद इंजर्ड हो गए थे. इसके बाद वापसी करते हुए उन्होंने सीधे तौर पर टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की. सीरीज के तीन मैच खेलने के बार वो एक बार फिर से इंजर्ड हो गए और अब वापसी के लिए एक बार फिर से तैयार हैं.
ये भी पढ़िए- PBKS vs KKR Pitch Report: मुल्लांपुर में होगी रनों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानें क्या कहते हैं आंकड़े