---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: LSG को बड़ी राहत, फिट होकर टीम से जुड़ने को तैयार है ये खिलाड़ी, RR के खिलाफ हो सकती है वापसी

IPL 2025: चोट के बाद तेज गेंदबाज मयंक यादव मंगलवार को LSG स्क्वाड से जुड़ने के लिए तैयार हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी की उम्मीद है.

LSG Mayank Yadav

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज़ मयंक यादव अपनी पीठ की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार वे मंगलवार को टीम के साथ जुड़ने वाले हैं. उम्मीद की जा रही है कि मयंक यादव शनिवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में LSG के लिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं. उनकी वापसी से LSG के गेंदबाज़ी आक्रमण को बड़ा बल मिलेगा, जो अब तक बिना उनके खेले प्रतियोगिता में उतरी थी.

टूर्नामेंट की शुरुआत में आवेश खान और आकाश दीप भी टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब दोनों खिलाड़ी वापस लौट चुके हैं. वहीं, मोहसिन खान चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. इसके बावजूद LSG ने अब तक खेले गए छह मैचों में से चार में जीत दर्ज कर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

---Advertisement---

अक्टूबर 2024 से मैदान से बाहर थे मयंक यादव

22 वर्षीय मयंक यादव अक्टूबर 2024 से मैदान से बाहर थे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे, लेकिन उसी सीरीज़ के दौरान पीठ में चोट लगने के कारण वे पूरे घरेलू सीज़न से बाहर रहे. उन्होंने बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन पूरा किया. महज दस दिन पहले LSG के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने मयंक के नेट सेशन की वीडियो देखी थी और बताया था कि वह 90–95% फिट हैं और जल्द ही टीम से जुड़ेंगे.

---Advertisement---

चोटों से भरा रहा पूरा साल

2024 मयंक के लिए चोटों से भरा रहा. आईपीएल में डेब्यू करते हुए उन्होंने शुरुआती तीन मुकाबलों में ही दो बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता और 150 किमी/घंटा से ऊपर की रफ्तार से गेंदबाज़ी कर सबको चौंका दिया. लेकिन इसके बाद पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते वे बाहर हो गए. इसके बाद NCA में रिकवरी के दौरान ही उन्हें एक और चोट लग गई. उन्होंने अपने पहले आईपीएल सीज़न में चार मैचों में सात विकेट झटके थे.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: जीत के बाद भी आखिरी पायदान पर क्यों CSK? प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.