मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब जल्द ही एक स्टैंड भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर होगा. मंगलवार (15 अप्रैल) को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की सालाना आम बैठक में यह फैसला लिया गया. रोहित के अलावा, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार और दिग्गज बल्लेबाज़ अजीत वाडेकर के नाम पर भी स्टैंड्स का नामकरण किया जाएगा.
Sachin Tendulkar, Sunil Gavaskar, Dilip Vengsarkar, Vijay Merchant and now ROHIT SHARMA 🇮🇳
– A Huge Honour for Indian Captain, Stand at Wankhede. pic.twitter.com/yB7C4kRPkN---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 15, 2025
दिग्गजों के नाम पर रखे गए हैं स्टैंड्स के नाम
यह प्रस्ताव MCA की टॉप काउंसिल के सदस्य मिलिंद नार्वेकर ने रखा था, जिसे जितेंद्र आव्हाड ने समर्थन दिया और बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने इसे सर्वसम्मति से पास कर दिया. MCA ने बताया कि इससे पहले भी वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट और दिलीप वेंगसरकर जैसे क्रिकेट लीजेंड्स के नाम पर स्टैंड्स बनाए जा चुके हैं.
अब स्टैंड्स के नाम इस तरह होंगे
- ग्रैंड स्टैंड लेवल 3: शरद पवार स्टैंड
- ग्रैंड स्टैंड लेवल 4: अजीत वाडेकर स्टैंड
- दिवेचा पवेलियन लेवल 3: रोहित शर्मा स्टैंड
MCA ने अपने बयान में क्या कहा?
MCA ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हमारी सालाना आम बैठक (AGM) में एक अहम प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें वानखेड़े स्टेडियम के कुछ स्टैंड्स के नाम नए सिरे से तय किए गए. यह प्रस्ताव सबसे पहले हमारे टॉप काउंसिल के सदस्य मिलिंद नार्वेकर ने रखा था और जितेंद्र आव्हाड ने इसका समर्थन किया. सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस फैसले को मंजूरी दी. ये स्टैंड्स उन दिग्गजों के नाम पर रखे गए हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट और मुंबई क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.”
रोहित शर्मा को मिला बड़ा सम्मान
रोहित शर्मा को ये सम्मान उनके शानदार क्रिकेट करियर और टीम इंडिया को दी गई कप्तानी में कामयाबी के लिए दिया गया है. हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था, जहां भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. इससे पहले 2024 में भी रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है, जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था.
ये भी पढ़ें:- CSK से हार के बाद निशाने पर आए ऋषभ पंत, दिग्गज ने कर दिया बड़ी कमज़ोरी का खुलासा!