Joe Root: इन 5 गेंदबाजों के सामने बार-बार Out होते हैं जो रूट, कौन है उनका सबसे बड़ा ‘दुश्मन’?
Joe Root: जो रूट इन दिनों भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं. सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई 2025 से शुरू होगा. इससे पहले जानिए टेस्ट क्रिकेट में रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले 5 गेंदबाज आखिर कौन हैं….

Joe Root: जो रूट….ये खिलाड़ी इंग्लैंड टीम की जान है. खासकर टेस्ट फॉर्मेट में वो इंग्लिश टीम की ‘दीवार’ हैं. रूट को आउट करना हर किसी के बस की बात नहीं. अगर रूट अपनी फॉर्म में हैं तो उन्हें आउट करने में अच्छे-अच्छों का पसीना छूट जाता है. रूट इस दौर के महान बल्लेबाजों में शुमार हैं. वो बड़ी शांति से रन बनाते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने रिकॉर्ड की बारिश कर रखी है. हालांकि रूट टेस्ट में 5 गेंदबाजों के सामने बार-बार आउट होते हैं. ये बॉलर अकसर रूट को अपने जाल में फंसा लेते हैं.
जो रूट को सबसे ज्यादा बार टेस्ट में आउट करने वाले गेंदबाजों की इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 2 जबकि भारतीय टीम के 2 स्टार गेंदबाज शामिल हैं. आइए जानते हैं उनका सबसे बड़ा दुश्मन बॉलर कौन है, जिसने रूट को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार अपने जाल में फंसाया है.
Joe Root 🐐 pic.twitter.com/3yePeoAS5H
— Zubair Shakeel Wani (@ZubiTalks) June 24, 2025
कौन है रूट का सबसे बड़ा दुश्मन बॉलर?
टेस्ट में रूट का सबसे बड़ा दुश्मन बॉलर और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं. वो रूट को टेस्ट में कुल 11 बार अफना शिकार बना चुके हैं. कमिंस के पास सटीक लाइन लेंथ और स्पीड भी है. उन्हें बड़ा चालाक बॉलर भी माना जाता है.
टेस्ट क्रिकेट में रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- दाएं हाथ के इस स्टार गेंदबाज ने रूट को सबसे ज्यादा 11 बार अपना शिकार बनाया है.
- जसप्रीत बुमराह (भारत) – टीम इंडिया के सबसे घातक गेंदबाज ने रूट को अब तक 10 बार अपना शिकार बनाया है.
- जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) दाएं हाथ का ये कंगारू गेंदबाज भी रूट को टेस्ट में 10 बार आउट कर चुके हैं.
- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने 9 बार रूट का शिकार किया है.
- रवींद्र जडेजा (भारत)- टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 8 बार रूट को टेस्ट में पवेलियन भेजा है.
एक नजर जो रूट के इंटरनेशनल करियर पर
इंटरनेशनल क्रिकेट के टॉप बल्लेबाजों में रूट का नाम है. दाएं हाथ का ये दिग्गज अभी तक 21,106 रन बना चुका है. रूट ने इस दौरान 54 शतक और 113 अर्धशतक ठोके हैं. वो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में 9वें नंबर पर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में रूट का जवाब नहीं
टेस्ट फॉर्मेट में तो जो रूट का जवाब ही नहीं हैं. अब तक खेले गए 154 टेस्ट मैचों की 281 पारियों में 50.92 की बेहतरीन औसत से 13,087 रन बना किए हैं. इसमें 36 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं.