BAN vs SL: मेहदी हसन ने श्रीलंका के खिलाफ बिछाया फिरकी का ‘जाल’, 4 विकेट झटक रच डाला इतिहास
SL vs BAN: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत हासिल करे हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. इस जीत में टीम के लिए मेहदी हसन जीत के हीरो रहे. उन्होंने बांग्लादेश टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन स्पेल फेंका.

BAN vs SL: बांग्लादेश की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है. टेस्ट और वनडे सीरीज को गंवाने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी टी20 सीरीज को जीतने के लिए पूरा दम लगा दिया. पहले 2 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी और अंतिम मुकाबला कोलंबो में खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन की फिरकी का जादू चला और उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने एक मामले में तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस शानदार रिकॉर्ड के बारे में.
Mahedi and Tanzid star as Bangladesh seal their maiden T20I series victory against Sri Lanka! 🏆
Scorecard: https://t.co/Y9V7ExrNaS pic.twitter.com/qMfiwhqe5l---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 16, 2025
बांग्लादेश के लिए टी 20 में रिकॉर्ड स्पेल
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में मेहदी हसन ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 11 रन खर्च किए और 4 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका. इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश की तरफ से ये सबसे सफल स्पेल रहा. उनकी इस दमदार गेंदबाजी के दम पर ही बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को 20 ओवरों में महज 137 रन ही बनाने दिए. इससे पहले ये रिकॉर्ड मुस्तफिजुर रहमान के नाम था. उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए साल 2017 में 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे.
Mahedi Hasan tears through Sri Lanka's top-order with career-best figures 🔥https://t.co/Y9V7Exsl0q | #SLvBAN pic.twitter.com/34APWajE2b
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 16, 2025
बांग्लादेश ने जीती टी20 सीरीज
टेस्ट और वनडे सीरीज में हार के बाद आखिरकार बांग्लादेश की मेहनत रंग लाई और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली है. सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और 8 विकेट से मैच अपने नाम किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज तनजिद हसन ने कमाल की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 73 रनों की पारी खेली. टीम ने महज 16.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की.