बांग्लादेश ने किया नए कप्तान का ऐलान, इस स्टार ऑलराउंडर को सौंपी कमान
Bangladesh ODI Captain: स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को बांग्लादेश की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है. उन्हें नजमुल हसन शांतो की जगह पर ये जिम्मेदारी सौपीं गई है. मेहदी का कार्यकाल अगले महीने श्रीलंका दौरे से शुरू होगा.

Mehidy Hasan Miraz appointed Bangladesh’s ODI captain: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने गुरुवार, 12 जून को अपनी टीम के नए कप्तान का ऐलान किया. BCB ने स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. उन्होंने नजमुल हुसैन शंटो की जगह ली है और अगले 12 महीनों तक टीम की कप्तानी करेंगे. मिराज की कप्तानी में पहला चैलेंज अगले महीने श्रीलंका में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी.
BCB ने जारी किया बयान
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशंस हेड नजमुल आबेदीन ने कहा कि मिराज की लगातार शानदार परफॉर्मेंस और उनका मजबूत कैरेक्टर इस फैसले की बड़ी वजह रहा. उन्होंने कहा, “मिराज ने बल्ले और गेंद दोनों से लगातार अच्छा खेल दिखाया है. उनकी लीडरशिप क्वालिटी, जोश और मैच्योरिटी को देखते हुए हमें लगा कि वो इस ट्रांजिशन पीरियड में वनडे टीम को बढ़िया तरीके से गाइड कर सकते हैं.”
🇧🇩 have a new ODI captain! pic.twitter.com/lFM45BRxZX
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 12, 2025
कप्तान बनाए जाने के बाद मिराज ने अपना आभार जताया है और कहा है कि वह बिना डरे क्रिकेट खेलेंगे और अपनी भूमिका के प्रति पूरी तरह समर्पित रहें. उन्होंने कहा, “बोर्ड द्वारा मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. देश का नेतृत्व करना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है और बोर्ड ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए मैं आभारी हूं.”
बता दें कि, इससे पहले मिराज टीम के उपकप्तान के तौर पर भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं और शंटो की गैरमौजूदगी में चार वनडे मैचों में टीम की कमान भी संभाली थी.
मेहदी हसन मिराज का शानदार करियर
मेहदी हसन मिराज अब तक 105 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1617 रन बनाए हैं और 110 विकेट भी झटके हैं. मिराज इस वक्त ICC की वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं. मिराज अब उन चुनिंदा बांग्लादेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने वनडे में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा किया है.
इस क्लब में मोहम्मद रफीक, मशरफे मुर्तजा और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज शामिल हैं. इस साल की शुरुआत में उन्हें श्रीलंका में होने वाली नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के लिए बांग्लादेश टेस्ट टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया था.
तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान
मेहदी हसन वनडे टीम की कप्तानी संभालेंगे. इसका मतलब अब बांग्लादेश के पास तीना फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तान होंगे. मेहदी ने नजमुल हुसैन शांतो की जगह ली है, लेकिन शंटो अभी भी बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान बने रहेंगे, जबकि लिटन दास टी20 कप्तान होंगे. बता दें कि, शंटो ने 13 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें 4 जीत और 9 हार मिली.
ये भी पढ़ें- WTC Final 2025: लॉर्ड्स के ‘किंग’ बने पैट कमिंस, तोड़ दिया 43 साल पुराना ये महारिकॉर्ड, बुमराह भी पीछे छूटे