Asia Cup 2025 से पहले इस खिलाड़ी ने ले ली छुट्टी, टी20 सीरीज भी करेगा मिस
Asia Cup 2025, Mehidy Hasan Miraz: एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी फाइनल टीम घोषित नहीं की है. इससे पहले ही एक स्टार ऑलराउंडर छुट्टी पर चला गया है. आइए जानते हैं उसने ये फैसला क्यों लिया.

Asia Cup 2025, Mehidy Hasan Miraz: इस वक्त एशिया कप 2025 को लेकर माहौल गर्म है. पहले पाकिस्तान और फिर भारत दोनों अपने-अपने स्क्वाड जारी कर चुके हैं. कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें बांग्लादेश भी शामिल है. इस टीम का फाइनल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. इससे पहले टीम के स्टार खिलाड़ी और वनडे टीम के कप्तान मेहदी हसन मिराज अचानक छुट्टी पर चले गए हैं. वो इसी महीने नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे.
मेहदी हसन मिराज का नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से अचानक नाम वापस ले लेना बांग्लादेश के लिए किसी झटके से कम नहीं है. ऊपर से सिर पर एशिया कप है, ऐसे में उनका छुट्टी पर जाना उनकी जगह को खतरा भी माना जा रहा है, क्योंकि इस खिलाड़ी के पास नीदरलैंड्स के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करके एशिया कप के लिए अपना दावा मजबूत करने का मौका था.
Bangladesh all-rounder Mehidy Hasan Miraz will be absent from the upcoming Netherlands series, taking leave from 20 August to 4 September. Sources confirmed that Miraz’s wife is unwell.#cricket #MehidyHasanMiraz #health #NewsUpdate #DailySun pic.twitter.com/Srd8fjLpJB
— Daily Sun (@dailysunbd) August 19, 2025
मेहदी हसन मिराज ने आखिर क्यों ली छुट्टी?
बांग्लादेश के वनडे कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने निजी कारणों के चलते छुट्टी लेने का फैसला किया है. वो सिलहट में होने वाले स्किल कैंप का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी बोर्ड को दो दी है.
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी के हवाले से खुलासा किया है कि ’28 वर्षीय मेहदी ने अपनी पत्नी की खराब तबीयत की वजह से 20 अगस्त से 4 सितंबर तक छुट्टी ली है. इस अवधि में वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं और इसी कारण नीदरलैंड्स सीरीज से बाहर हो गए हैं.’ ये वही मेहदी हसन हैं, जो पहले ढाका में टीम के फिटनेस कैंप का हिस्सा थे, जहां से उन्हें एशिया कप की तैयारियों को लेकर जोड़ा गया था.
टी-20 टीम में लगातार संघर्ष
भले ही मेहदी हसन मिराज के पास बांग्लादेश की वनडे टीम की कमान है, लेकिन टी-20 फॉर्मेट में उनकी जगह लगातार सवालों के घेरे में रही है. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उन्हें सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला था. ऐसे में, उनका एशिया कप स्क्वॉड में चयन होना अब और चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
एशिया कप 2025 की तैयारी पर असर?
नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज बांग्लादेश के लिए एशिया कप की तैयारी का अहम हिस्सा मानी जा रही है. टीम को उम्मीद थी कि मिराज अपने अनुभव से युवा खिलाड़ियों को सहारा देंगे, लेकिन उनके हटने से टीम की संतुलन पर असर पड़ना तय है. अब देखना होगा कि क्या BCB उन्हें एशिया कप के लिए स्क्वाड में शामिल करता है या नहीं.
कब और कहां होंगे मैच?
टी20 सीरीज के लिए नीदरलैंड की टीम 26 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगी. फिर सिलहट में तीन दिन अभ्यास करेगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 30 अगस्त, दूसरा 1 सितंबर और तीसरा 3 सितंबर को होगा. यह सभी मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.
ये भी पढ़ें: पिछले Asia Cup से कितनी बदल गई टीम इंडिया? ये 12 खिलाड़ी बाहर, सिर्फ 4 ही बचा सके अपनी जगह