---Advertisement---

 
क्रिकेट

काव्या मारन की टीम को हरा मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने जीता खिताब, टूटा हैट्रिक का सपना

SA 20 Final: एम आई केपटाउन ने काव्या मारन की टीम को फाइनल मुकाबले में हरा खिताब पर कब्जा कर लिया है. सनराइजर्स का लगातार तीसरी बार खिताब जीतने का सपना अधूरा ही रह गया. कगिसो रबाडा की धारदार गेंदबाजी ने इस जीत में अहम योगदान दिया.

SA 20 Champions
SA 20 Champions

SA20 Final: साउथ अफ्रीका टी20 लीग के फाइनल मुकाबले में एम आई केपटाउन ने सनराइजर्स की टीम को हरा खिताब जीत लिया है. मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने पहली बार खिताब जीता है. काव्या मारन की टीम सनराइजर्स जो कि पिछले दो सीजन से लगातार टूर्नामेंट जीतती आ रही थी उसके हाथ निराशा लगी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन ने सभी बल्लेबाजों के मिले जुले प्रदर्शन के दम पर 20 ओवरों में 181 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम 105 रन बनाकर सिमट गई. इसी के साथ सनराइजर्स का लगातार तीसरी बार खिताब जीतने का सपना अधूरा ही रह गया.

रबाडा और बोल्ट की जोड़ी ने किया कमाल

जोहान्सबर्ग के मैदान पर एमआई केपटाउन और सनराइजर्स की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया. एमआई केपटाउन की तरफ से दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए रबाडा ने 4 विकेट झटके. 3.4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए उन्होंने केवल 25 रन खर्च किए. उनके अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और जॉर्ज लिंडे ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं. कप्तान राशिद खान ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए एक विकेट हासिल किया. बोल्ट को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. 

---Advertisement---

बल्लेबाजों ने तोड़ा काव्या मारन का सपना

सनराइजर्स की टीम अगर इस बार टूर्नामेंट जीत जाती तो टीम का ये लगातार तीसरा खिताब होता लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने काव्या मारन की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया. जिस पिच पर एमआई केपटाउन के सभी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वहीं सनराइजर्स का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया.

---Advertisement---

ब्रेविस ने खेली तूफानी पारी

कॉनर एस्टरहुइजन और डेवाल्ड ब्रेविस ने एम आई केपटाउन की तरफ से सबसे सबसे ज्यादा रन बनाए. एस्टरहुइजन ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 26 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े. उनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने भी अंत में 4 छक्के जड़ते हुए 18 गेंदों में 38 रनों की तूफानी पारी खेली. सनराइजर्स की तरफ से टॉम एबल ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके.

ये भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाएंगे रोहित शर्मा? जानिए किस वजह से लेंगे ये बड़ा फैसला

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.