WPL 2025 Final: शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने DC को 8 रन से हराकर एक बार फिर खिताब अपने नाम कर लिया.
दिल्ली हर बार फाइनल तक पहुंचकर ट्रॉफी जीतने से चूक जाती है. पहले सीजन में मुंबई इंडियंस से, फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से और अब एक बार फिर मुंबई इंडियंस से हार गई. DC कप्तान मेग लैनिंग ने बताया कि उनकी टीम WPL में लगातार तीसरी बार फाइनल में क्यों हार गई.
हार के बाद क्या बोलीं मेग लैंनिग?
लगातार तीन बार फाइनल में हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि उनकी टीम इस बार अच्छा नहीं खेल पाई और MI ने शानदार प्रदर्शन किया, इसलिए जीत का पूरा क्रेडिट उन्हें जाता है. फाइनल के बाद लैनिंग ने कहा, “हमने एक और अच्छा सीजन खेला, लेकिन आज रात जीत नहीं सके. मुंबई को बधाई, उन्होंने पूरे सीजन शानदार खेल दिखाया और पूरी तरह से जीत के हकदार थे.
उन्होंने आगे कहा, “हमारी बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. मुझे लगा कि 150 रन का लक्ष्य हमारे लिए ठीक था, लेकिन एक और साझेदारी बनती तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता. फिर भी, हमारी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया, इस पर हमें गर्व है. लेकिन हां, हारने का दुख जरूर है. क्रिकेट में कभी आप जीतते हैं, कभी हारते हैं और इस बार हम हारने वाले पक्ष में थे.”
Meg Lanning achieved everything with Australia
— Ash (@Ashsay_) March 15, 2025
but she faced the heartbreak of losing three consecutive WPL finals
Sometimes, sport can be incredibly harsh#WPL2025 #WPLFinal #DCvMI pic.twitter.com/mgIu7BnD9R
Even "World's Greatest Captain" also have a day like this
— ᴋᴀʀᴛʜɪ ❤️🔥 (@RajakumaruduX) March 15, 2025
Will comeback Stronger like MegLanning do ❤️🩹🔥
The Next Year is ours..pic.twitter.com/oHa0nu8O2f#WPL2025
WPL में दिल्ली की खिताबी हार की हैट्रिक
दिल्ली कैपिटल्स की टीम महिला प्रीमियर लीग के तीनों सीजन में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम हैं. लेकिन खिताब जीतने से एक बार फिर चूक गई. 2023 में, मुंबई इंडियंस ने मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर पहली बार WPL का खिताब जीता.
अगले साल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली को 8 विकेट से मात दी, वह भी सिर्फ तीन गेंद शेष रहते. अब एक बार फिर, मुंबई इंडियंस ने 8 रन से जीत दर्ज कर दिल्ली के खिताबी सपने को तोड़ दिया.
3 consecutive WPL Final losses for Meg Lannings
— Sujit Yadav𝕏 (@SUJIT_YADAV_17) March 15, 2025
– Lost in final in WPL 2023.
– Lost in final in WPL 2024.
– Lost in final in WPL 2025. pic.twitter.com/ONqHY0tbFM
MI vs DC फाइनल मैच का हाल
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. मुंबई इंडियंस ने खराब शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी की और हरमनप्रीत कौर की 44 गेंदों में 66 रनों की पारी की बदौलत MI ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मेग लैनिंग को नेट साइवर-ब्रंट ने जल्दी आउट कर दिया, जिससे 2 ओवर में स्कोर 15/1 हो गया.
इसके बाद DC ने 37 रन पर दो और विकेट गंवा दिए और लगातार विकेट गिरते रहे. साझेदारियां नहीं बन पाईं और दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में 8 रन से हार का सामना करना पड़ा.
Hurricane Harman steps up on the big stage 🔥
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2025
For her swashbuckling knock of 66(44) under pressure, #MI captain Harmanpreet Kaur is named the Player of the Match👏
Scorecard ▶ https://t.co/2dFmlnw05L #TATAWPL | #DCvMI | #Final | @ImHarmanpreet pic.twitter.com/0R5zOhGSCg
Pure Jubilations 🥳
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2025
Celebrating a special triumph in front of their home crowd 🏆🏠#MI fans couldn't have asked for a better night 🤩#TATAWPL | #DCvMI | #Final | @mipaltan pic.twitter.com/IwdCmcED8k
ये भी पढ़ें- WPL 2025 Final: खिताब जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा? इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ