---Advertisement---

क्रिकेट

‘मुझे तो दया आ रही है’, विराट की जगह लेने वाले खिलाड़ी पर इंग्लैंड से आया डराने वाला बयान, दिग्गज ने कही बड़ी बात

Michael atherton: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल आथर्टन ने टेस्ट में टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बैटिंग करने वाले खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कोहली के बाद जो भी इस नंबर पर बैटिंग करने आएगा उस पर उन्हें दया आती है. इसके पीछे की वजह भी आथर्टन ने शेयर की है.

Michael atherton
Michael atherton

Michael atherton: टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां कुल 5 टेस्ट होंगे. इस बड़ी सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास ले चुके हैं. कोहली के रिटायरमेंट के बाद नंबर 4 की बैटिंग पोजिशन खाली हो गई है. अब भारतीय चयनकर्ताओं को इस पोजिशन के लिए नया बल्लेबाज ढूंढ़ना होगा, जो बेहद मुश्किल होने वाला है, क्योंकि इस नंबर का कमी पूरी करना आसान नहीं है. कोहली से पहले इस पोजिशन पर सचिन तेंदुलकर खेलते थे. इन दोनों दिग्गजों ने इस नंबर पर खेलते हुए रनों की बारिश की है.

एक आंकड़े के अनुसार, टेस्ट में भारत के लिए चौथे नंबर पर सचिन और कोहली ने मिलकर 30 साल तक बल्लेबाजी की और 25151 रन बनाए, जिसमें 81 शतक शामिल हैं, अब जो भी बल्लेबाज अब इस पोजिशन पर उतरेगा, उस पर उम्मीदों का बड़ा दबाव होगा. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल आथर्टन भी यही मानते हैं.

---Advertisement---

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल आथर्टन ने कहा कि जो भी इस नंबर पर खेलने आएगा उस पर दया आती है, क्योंकि नंबर 4 पर खेलना भारतीय क्रिकेट में हमेशा एक चुनौतीपूर्ण भूमिका रही है, उन्होंने इस खिलाड़ी के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा ‘जो भी नया नंबर 4 बनेगा, उस पर काफी दबाव होगा. यह बड़ी जिम्मेदारी है. कोहली के 15 साल के करियर और उससे पहले सचिन तेंदुलकर की विरासत के बाद यहां खेलना आसान नहीं होगा’.

आथर्टन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत के साथ भारत को अपनी टेस्ट टीम को फिर से स्थापित करना होगा. उन्होंने विराट कोहली की खूब तारीफ करते हुए कहा ‘जब कोहली मैदान पर होते थे, तो उन पर से नजरें हटाना मुश्किल था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हर चुनौती को स्वीकार किया. उनके 123 टेस्ट के हर एक दिन को देखना शानदार अनुभव था. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी ऊर्जा और जुनून से सबकुछ झोंक दिया. उनका यह जज्बा कभी कम नहीं हुआ.’

नंबर 4 पर विराट कोहली की जगह कौन ले सकता है?

सबसे बड़ा सवाल ये है कि टेस्ट में कोहली के नंबर 4 पर कौन खेलेगा. इस नंबर के लिए शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच सीधा मुकाबला है. ये दो क्रिकेटर हैं जिन्हें रोहित और कोहली के संन्यास के बाद भारत की टेस्ट इलेवन में जगह मिलना तय है. राहुल और गिल दोनों ने सलामी बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की, लेकिन फिर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने में अपनी अनुकूलनशीलता दिखाई है.

चयनकर्ताओं द्वारा चेतेश्वर पुजारा को बाहर करने के बाद से गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरी ओर राहुल पिछले एक साल से भारत की बल्लेबाजी इकाई की सभी समस्याओं का समाधान रहे हैं. वो कभी ओपनिंग भी करते हैं तो कभी मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं. लेकिन माना जा रहा है कि चयनकर्ता इस नंबर पर इन दोनों में से किसी एक को रखना चाहेंगे.

इन नए चेहरों को मिल सकता है मौका

अगर चयनकर्ता मध्यक्रम में किसी नए चेहरे को शामिल करने का फैसला करते हैं तो श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और करुण नायर में से किसी एक को चुना जा सकता है. इन सभी ने अलग-अलग स्तर की सफलता के साथ क्रिकेट का स्वाद चखा है. अय्यर को शॉर्ट गेंदों की समस्या के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था, वहीं सरफराज को घरेलू मैदानों में काफी सफलता मिली है, लेकिन विदेशी परिस्थितियों में उनका परीक्षण नहीं हुआ है, वहीं करुण नायर ने आखिरी बार भारत के लिए नौ साल पहले खेला था, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करके इस नंबर के लिए अपना दावा मजबूत किया है.

ये भी पढ़ें: शोएब मलिक की हुई तगड़ी ‘बेइज्जती’, नौकरी से निकाले गए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, जानें पूरा मामला

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Gill Test Captain
क्रिकेट

IND vs ENG: रोहित के बाद शुभमन गिल बन सकते हैं नए टेस्ट कप्तान? जानिए क्या हैं वजहें

शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाए जाने की चर्चा तेज है. उनके हालिया प्रदर्शन, लीडरशिप स्किल्स और अनुशासन को देखते हुए उन्हें मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

View All Shorts