‘अफवाहें सच नहीं होंगी, वो कहीं नहीं जा रहा’, विराट के ‘संन्यास’ पर क्या बोले क्लार्क-लारा?
Virat Kohli Test Retirement: इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा विराट कोहली की है. कहा जा रहा है कि यह दिग्गज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाला है. विराट ने बीसीसीआई को इस बारे में डिटेल भी दे दी है. कोहली ने ऐसे वक्त में टेस्ट से रिटायरमेंट का मन बनाया जब भारत नए विश्व टेस्ट […]

Virat Kohli Test Retirement: इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा विराट कोहली की है. कहा जा रहा है कि यह दिग्गज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाला है. विराट ने बीसीसीआई को इस बारे में डिटेल भी दे दी है. कोहली ने ऐसे वक्त में टेस्ट से रिटायरमेंट का मन बनाया जब भारत नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत की तैयारी कर रहा है. जून में उसे इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है. हैरानी की बात ये है कि रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा रेड बॉल से संन्यास ले चुके हैं.
अब अगर विराट भी उनके रास्ते पर चले तो भारत एक साथ अपने दो सबसे अनुभवी टेस्ट खिलाड़ियों को खो देगा. इसलिए बीसीसीआई ने कोहली को समझाने की कोशिश की है. बोर्ड ने गुजारिश की है कि विराट अपने फैसले पर दोबारा विचार करेंगे .इस बीच क्रिकेट जगत के दो दिग्गजों माइकल क्लार्क और ब्रायन लारा ने विराट को लेकर बड़े बयान दिए हैं.
TEST CRICKET NEEDS VIRAT KOHLI.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 10, 2025
– Brian Lara's Instagram post. 🔥 pic.twitter.com/Fz1bQFEcj7
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि विराट अगर खेलना जारी रखते हैं तो वो मजबूती के साथ वापसी करेंगे और महत्वपूर्ण योगदान देंगे. क्लार्क ने रेवस्पोर्ट्ज से कहा ‘मुझे उम्मीद है कि ये अफवाहें सच नहीं होंगी. मेरा मानना है कि विराट में अभी भी टेस्ट मैचों में काफी रन हैं और जिस भी टीम में वह शामिल है, वह बेहतर टीम है.’
क्या बोले ब्रायन लारा?
वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा विराट को लेकर चल रही खबरों पर रिएक्ट करते कोहली को एक खास मैसेज भेजा. पूर्व वेस्टइंडीज कप्तान का मानना है कि कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायर नहीं होंगे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा ‘टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है. उन्हें मनाया जाएगा. वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायर नहीं होंगे. विराट अपने टेस्ट करियर के बाकी समय में 60 से ऊपर का औसत बनाए रखेंगे.’
Former Australia captain Michael Clarke expressed hope that Virat Kohli is not done with Test cricket just yet.
— Bittu vipesh (@Vipeshbittu1848) May 11, 2025
( Michael Clarke, Virat Kohli, Test pic.twitter.com/OYBgKwrCSx
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया में दिखेगा बदलाव
20 जून से भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत हो रही है. मई के मध्य तक इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. ऐसे में भारत को बदलाव के एक महत्वपूर्ण दौर से गुजरना होगा. टेस्ट टीम में पहले से ही रोहित की कमी है, इसलिए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे युवाओं पर बहुत अधिक निर्भर रहना पड़ सकता है. अगर कोहली चले जाते हैं तो उनका रिप्लेसमेंट तलाशना आसान नहीं होगा.
कैसा रहा विराट को कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर?
अगर विराट के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो इस दिग्गज ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. विराट 2011/12 में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया की नियमित प्लेइंग 11 का हिस्सा बन गए. उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. कोहली ने साल 2014 में टेस्ट कप्तानी की शुरुआत की और 2022 तक टीम को लीड किया. अपनी कप्तानी में उन्होंने 68 टेस्ट में 40 जीत दर्ज की और 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: 16 से 30 मई तक दिखेगा रोमांच, IPL 2025 के नए शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट