Michael Clarke CT 2025 Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की चार टीमें लगभग तय हो चुकी हैं। टीम इंडिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार का टिकट कटा लिया है। वहीं, साउथ अफ्रीका का भी सेमीफाइनल में पहुंचना तय लग रहा है। मगर इन चार टीमों में से खिताब किसकी झोली में आएगा यह कहना बड़ा मुश्किल है।
सभी टीमें ग्रुप स्टेज में दमदार खेल दिखाकर यहां तक पहुंची हैं। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है। उन्होंने उन दो टीमों के नाम बताए हैं, जिनके बीच टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जा सकता है।
क्लार्क ने की भविष्यवाणी
माइकल क्लार्क ने रेवस्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहेगी और उनकी भिड़ंत खिताबी मुकाबले में भारत के साथ होगी। मैं चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया जीता, लेकिन मुझे लगता है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम करने में सफल रहेगी। वह मौजूदा समय में दुनिया की बेस्ट वनडे टीम है। मेरे हिसाब से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच होगा, जहां इंडिया एक रन से बाजी मारने में सफल रहेगी।”
Australia advance to the semis 🇦🇺#ChampionsTrophy #AFGvAUS ✍️: https://t.co/17Q04ho1qz pic.twitter.com/G0ZIFeTl78
---Advertisement---— ICC (@ICC) February 28, 2025
कौन बनाएगा सर्वाधिक रन?
माइकल क्लार्क ने उस बल्लेबाज का नाम भी बताया, जो उनके हिसाब से टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाएगा। क्लार्क के अनुसार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में हाईएस्ट स्कोरर रहेंगे।
उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा फॉर्म में आ चुके हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले कटक में जो शतक बनाया वो कमाल था। वह गेंद को काफी अच्छे तरीके से हिट कर रहे थे। रोहित इन कंडिशंस में महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगे। उन्हें इसी तरह की अटैकिंग अप्रोच के साथ खेलते हुए पावरप्ले का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना होगा। वह रिस्क लेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि वह दमदार प्लेयर हैं। मुझे कोई हैरानी नहीं होगी कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम करने में सफल रहे और रोहित शर्मा सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें।”