ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब बस दो दिन का समय बचा है. पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप-8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक धुरंधर मैदान पर उतरेंगे और अपने गेंद और बल्ले से कहर बरपायेंगे.
मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि भारतीय टीम 20 फरवरी को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. हालांकि, सबकी नजरें 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर रहेगी. टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने टॉप रन स्कोरर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
ये बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया को 2015 का वर्ल्ड कप जीताने वाले पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने Beyond23 क्रिकेट पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम बताया है. यह बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं. क्लार्क ने रोहित शर्मा को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का टॉप रन स्कोरर बताया है. उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में लौट चुके हैं. मुझे लगता है कि वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे.”
इंग्लैंड सीरीज में की थी धमाकेदार वापसी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार वापसी की. 37 वर्षीय इस दिग्गज बल्लेबाज ने दूसरे वनडे में शानदार शतक जमाया और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद उन पर दबाव बढ़ रहा था, लेकिन उन्होंने अपनी क्लास दिखाते हुए शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को 3-0 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई.
चैंपियंस ट्रॉफी में हिटमैन का रिकॉर्ड
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेले हैं, जिसमें 53.44 की औसत से 481 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 123 रन है. रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. रोहित 2013 और 2017 के संस्करणों में भारतीय टीम का हिस्सा थे.
भारत को बताया चैंपियन
माइकल क्लार्क ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना है. उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि भारत यह टूर्नामेंट जीतने वाला है. इसलिए मैं उनके कप्तान के समर्थन में हूं, जो फॉर्म में वापसी कर चुके हैं.” बता दें कि, भारत को ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला मेजबान पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से होगा. भारतीय टीम 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy 2024-25: सेमीफाइनल की जंग शुरू, कौन करेगा फाइनल में एंट्री? जानें लाइव डिटेल्स