---Advertisement---

 
क्रिकेट

388 रन का टारगेट चेज कर इस टीम ने लिखा नया इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारत का नाम शामिल

Middlesex: मिडलसेक्स की टीम ने इंग्लैंड में जारी घरेलू वनडे कप में 388 रनों का टारगेट चेज कर इतिहास रच दिया है. यह इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में चेज किया गया अब तक का सबसे बड़ा टारगेट है, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज है.

Middlesex
Middlesex

Middlesex’s Highest Run Chase: इंग्लैंड में जारी घरेलू वनडे कप में मिडलसेक्स के बल्लेबाजों ने ऐसा धमाका किया कि सभी हैरान रह गए. मिडलसेक्स की टीम ने डरहम के खिलाफ 388 रन का टारगेट चेज करके नया इतिहास रच दिया. यह इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज है. इस रन चेज के साथ मिडलसेक्स टीम लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़े टारगेट चेज करने वाली टीमों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गई है.

मिडलसेक्स के इस बड़ी जीत के हीरो सैम रॉबसन रहे, जिन्होंने दबाव भरे हालात में 169 रन ठोक दिए. हैरानी की बात यह रही कि टीम ने 12 गेंद और 5 विकेट बाकी रहते यह मैच अपने नाम कर लिया.

---Advertisement---

मिडलसेक्स ने रचा नया इतिहास

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डरहम के लिए कप्तान एलेक्स लीज ने 138 रन बनाए, जबकि डेविड बेडिंघम ने सिर्फ 67 गेंदों में 107 रन ठोक दिए. दोनों की शानदार पारियों की बदौलत डरहम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 387 रन बना डाले. वहीं, रन चेज करने उतरी मिडलसेक्स की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में ओपनर जो क्रैकनेल आउट हो गए.

हालांकि, नंबर-3 पर आए रॉबसन ने मोर्चा संभाला और अकेले दम पर मैच जिताकर ही डगआउट लौटे. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 70 रन तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन उनकी पारी ही टीम को जीत दिलाने के लिए काफी थी. वहीं, मिडलसेक्स की यह जीत क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में अमर हो गई.

---Advertisement---

वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारत का नाम भी शामिल

लिस्ट ए में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड अब भी साउथ अफ्रीका के नाम है, जिसने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 435 रन के टारगेट को हासिल किया था. दो दशक से इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है. टॉप-10 में एक नाम भारत का भी है, 2024-25 सीजन में कर्नाटक ने मुंबई के खिलाफ 383 रन का पीछा किया था.

लिस्ट ए में हाईएस्ट रन चेज

टारगेटफाइनल टोटलटीमविपक्षी टीमवेन्यूसीजन
435438-9 (49.5)साउथ अफ्रीकाऑस्ट्रेलियाजोहान्सबर्ग2005/06
399402-3 (47.2)क्वींसलैंडतस्मानियासिडनी2014/15
392392-2 (46.2)कराचीसियालकोटसियालकोट2003/04
388390-5 (48)मिडिलसेक्सडरहमचेस्टर-ले-स्ट्रीट2025
384385-6 (48.4)आंध्रगोवाबेंगलुरु2011/12
383383-3 (46.2)कर्नाटकमुंबईअहमदाबाद2024/25
378378-8 (49.4)खैबर पख्तूनख्वाबलूचिस्तानकराची2020/21
377380-4 (47.2)वॉर्सेस्टरशायरलीसेस्टरशायरवॉर्सेस्टर2018
376378-6 (47.2)संघीय क्षेत्रबलूचिस्तानरावलपिंडी2017
373378-6 (49.1)बलूचिस्तानखैबर पख्तूनख्वाफैसलाबाद2018

ये भी पढ़ें- 6 मैच 364 रन, 157.58 का स्ट्राइक रेट, DPL 2025 में ‘रन मशीन’ बना ये अनजान बैटर

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.