AUS vs SA: मिचेल मार्श ने मैच की पहली ही गेंद पर रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने
AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में मिचेल मार्श ने खास अंदाज में छक्का जड़कर मैच की शुरुआत की. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा कारनामा भी कर दिया है और वो ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं.

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच बेहद ही रोमांचक रहा. इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 17 रनों से जीत हासिल की. इस मैच के शुरू होते ही रिकॉर्ड बनने का सिलसिला भी शुरू हो गया. ऑस्ट्रेलिया के घातक सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने मैच की पहली गेंद पर छक्का जड़ते हुए पारी की शुरुआत की. इसी के साथ उनके नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. उनसे पहले ये कारनामा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं कर पाया था. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस खास रिकॉर्ड के बारे में.
How's that for a start? 🔥
The first ball of the summer in Australia has been smacked for a six by Mitchell Marsh 😅#AUSvSA pic.twitter.com/5jI9zUmv9d---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) August 10, 2025
पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने का कमाल
साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी पहला ओवर डालने के लिए आए. उनका सामना टी20 के घातक बल्लेबाज मिचेल मार्श से था. मार्श ने मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ते हुए एनगिडी का स्वागत किया. इसी के साथ मार्श टी20 मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले पूर्व सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ये कमाल कर चुके हैं लेकिन उन्होंने रन चेज के दौरान दूसरी पारी की पहली गेंद पर छक्का जड़ा था.
ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए मार्श
मिचेल मार्श ने अपनी पारी की शुरुआत तो छक्के के साथ की लेकिन वो इस लय को बरकरार नहीं रख पाए. उन्होंने 7 गेंदों का सामना करते हुए 13 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा. इसके बाद वो रबाडा की गेंद पर क्वेना मफाका को कैच थमा बैठे.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में टिम डेविड ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी 83 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त
मेहमान साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को जीतने के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज के बाकी 2 मुकाबले 12 और 16 अगस्त को खेले जाएंगे. साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए इस सीरीज को दोनों टीमों की तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है.