IPL 2025, LSG vs GT: लखनऊ सपुर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन इस मैच से पहले लखनऊ टीम को बड़ा झटका लगा है.
टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श गुजरात के खिलाफ मैच में नहीं खेल रहे हैं. टॉस के बाद पंत ने बताया कि मिचेल मार्श आज के मैच से बाहर हैं, क्योंकि उनकी बेटी की तबियत ठीक नहीं है. उनकी जगह हिम्मत सिंह को डेब्यू करने का मौका मिला है.
क्यों नहीं खेल रहे मिचेल मार्श?
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श इसलिए नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि उनकी बेटी की तबियत खराब है. हालांकि, अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि वह ऑस्ट्रेलिया वापस चले गए हैं या नहीं. मिचेल मार्श आईपीएल 2025 के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, इसलिए लखनऊ की टीम के लिए यह बड़ा झटका है.
MITCHELL MARSH IS NOT PLAYING TODAY…!!!! [His daughter is unwell] pic.twitter.com/H3l6aHsP3H
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
🚨 Toss 🚨@LucknowIPL elected to field against @gujarat_titans
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
Updates ▶️ https://t.co/VILHBLEerV #TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/F8T97VJ5Mv
मिचेल मार्श की जगह कौन?
LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने मिचेल मार्श की जगह नए खिलाड़ी हिम्मत सिंह को डेब्यू करने मौका दिया है. हिम्मत सिंह दिल्ली के रहने वाले हैं और दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं. आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. हिम्मत ने अपने करियर में 55 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतकों और 132.51 के स्ट्राइक रेट से 917 रन बनाए हैं.
Himmat Singh replaces Mitchell Marsh for today's game…
— Abhishek AB (@ABsay_ek) April 12, 2025
Literally lookalike like-to-like replacement… pic.twitter.com/aWMnXpCu8y
LSG vs GT: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट सब- प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव.
लखनऊ सुपर जायंट्स : एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई.
इम्पैक्ट सब- युश बडोनी, प्रिंस यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ.
ये भी पढ़ें- मोहम्मद रिज़वान की PSL टीम में हुई ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज़ की एंट्री, लगाएगा चौकों-छक्कों की झड़ी!