11 चौके, 5 छक्के… T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले मिचेल मार्श ने तूफानी शतक ठोक मचाया तहलका
Mitchell Marsh Century: बिग बैश लीग 2025-26 में होबार्ट हैरिकेन्स के खिलाफ मुकाबले में मिचेल मार्श ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. मार्श ने सिर्फ 58 गेंदों पर तूफानी शतक ठोक दिया और इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए.
Mitchell Marsh Century: T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श अपने पुराने फॉर्म में लौट आए हैं. बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 में पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से खेलते हुए मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 55 गेंदों में धमाकेदार शतक जड़ दिया. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 5 जोरदार छक्के लगाकर विरोधी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ा दी. उनकी इस विस्फोटक पारी की दम पर पर्थ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 229 रन का बड़ा स्कोर बनाया.
मिचेल मार्श ने ठोका तूफानी शतक
इस मुकाबले में होबार्ट हैरिकेन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद मिचेल मार्श और फिन एलन ने पर्थ स्क्रॉर्चर्स की पारी की शुरुआत की. हालांकि, एलन सिर्फ 16 रन पर आउट हो गए. वहीं, कूपर कोनोली भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, मिचेल मार्श ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखा और आरोन हार्डी के साथ मिलकर 164 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला.
इस दौरान मार्श ने 58 गेंदों में 102 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के जड़े. उन्होंने सिर्फ 55 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वहीं, आरोन हार्डी ने 43 गेंदों 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से में 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसके दम पर पर्थ की टीम 299 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में वापसी
इस धमाकेदार शतक के साथ मार्श ने बिग बैश लीग में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने पर्थ स्क्रॉर्चर्स की तरफ से 76 मैचों में कुल 2031 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. मार्श पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में थे, लेकिन अब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपनी लय वापस हासिल कर ली है. यह खबर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी राहत की है कि मार्श पुराने फॉर्म में लौट आए हैं और टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया ने प्रोविजनल स्क्वाड में उन्हें कप्तान भी बनाया है.
HUNDRED FOR MITCHELL MARSH IN BIG BASH…!!! 🥶
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 1, 2026
– He is getting ready for the T20 World Cup. pic.twitter.com/Q7hXZpbgWK