मिचेल स्टार्क ने उठाया बड़ा कदम, अचानक टी20 इंटरनेशनल से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है. अचानक आए उनके इस फैसले के पीछे क्या कारण रहा आइए आपको भी बताते हैं. यहां जानें पूरा अपडेट

Mitchell Starc Retirement: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस बात की जानकारी साझा की गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए अब वो केवल वनडे और टेस्ट में खेलना जारी रखेंगे. इसी के साथ दुनियाभर की टी20 लीग में भी उनकी गेंदबाजी का जलवा देखने को मिलता रहेगा. 35 साल के हो चुके स्टार्क का रिटायरमेंट अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ताकत को जरूर कम करेंगा. स्टार्क ने टीम के लिए आखिरी बार कैरेबिया में हुए टी20 विश्व कप में ही मैच खेला था. इसके बाद से ही वो इस इस फॉर्मेट से दूर रहे हैं.
Mitchell Starc has announced his retirement from international T20s: https://t.co/ftVAx6Oh4X pic.twitter.com/RdOmoWveSh
---Advertisement---— cricket.com.au (@cricketcomau) September 2, 2025
वनडे और टेस्ट पर देना चाहते हैं ध्यान
मौजूदा क्रिकेट में स्टार्क के गिनती दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है. टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर पूरी तरह से ध्यान देने के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जारी किए गए उनके बयान में बताया, “टेस्ट क्रिकेट में हमेशा से ही मेरी प्राथमिकता रहा है. मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हर एक टी20 मैच के हर मिनट का मजा लिया है. खासकर से साल 2021 विश्व कप, सिर्फ इसलिए नहीं कि हम जीते बल्कि उसमें मजा बहुत आया था. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज, एशेज और 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए मुझे लगता है कि तरोताजा और फिट रहने का यह मेरा सबसे अच्छा तरीका है.”
टी20 इंटरनेशनल में कैसा रहा प्रदर्शन
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने दुनियाभर में अपनी गेंदबाजी से धूम मचाई. उनकी सटीक यॉर्कर गेंदबाजी की जान हैं और वो इससे दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को आउट करने का दम रखते हैं. उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 65 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 79 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 7.74 का रहा है और वो एक बार 5 विकेट हॉल हासिल करने में भी कामयाब रह चुके हैं.