---Advertisement---

 
क्रिकेट

मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से क्यों लिया रिटायरमेंट? खुद ही सामने रख दी सच्चाई

Mitchell Starc Retirement: मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से अचानक संन्यास का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने टी20 विश्व के आगामी सीजन से ये फैसला लिया तो हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि ऐसा क्यों? इसका जवाब खुद स्टार्क ने ही दे दिया है.

Mitchell Starc Retirement
Mitchell Starc Retirement

Mitchell Starc Retirement: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अचानक टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2 सितंबर को उनके इस फैसले की जानकारी हर किसी से साझा की गई. स्टार्क ने आखिरी बार साल 2024 विश्व कप में भारत के खिलाफ ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. अगले साल फिर से टी20 विश्व कप होना है, जिसमें वो अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते थे. ऐसे में अचानक आए उनके इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि उनके इस संन्यास के पीछे क्या कारण छुपा है.

टेस्ट और वनडे में ध्यान देने के लिए ये फैसला

मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का फैसला क्यों किया है, इस बात की सच्चाई खुद उन्होंने ही सामने रख दी है. उन्होंने रिटायरमेंट के बाद दिए अपने बयान में साफ किया कि वो टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए उन्होंने अपने करियर में ये अहम कदम उठाया है. वो कहते हैं, “टेस्ट क्रिकेट को हमेशा से ही मैं ज्यादा प्राथमिकता देता रहा हूं. मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हर टी20 मैच का आनंद लिया है, खासकर से साल 2021 में हुए टी 20 विश्व में. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज, एशेज और वनडे विश्व कप से पहले मुझे और भी ज्यादा फिट और तरोताजा रहना है, जिसके लिए ये शानदार तरीका होगा.”

इंटरनेशनल करियर को रखा सबसे ऊपर

फ्रेंचाइजी क्रिकेट के दौर में ऐसे बहुत कम ही खिलाड़ी देखने को मिलते हैं जो कि अपने इंटरनेशनल करियर को ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी लीग खेलने से इनकार कर देते हैं. स्टार्क ने ऐसा कई बार किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस बात को मानते हुए लिखा, स्टार्क ने अपने करियर के टॉप पर रहने के दौरान आईपीएल को ठुकरा दिया था. उन्होंने लंबे प्रारूपों को ही ज्यादा अहमियत दी है. 

---Advertisement---

टेस्ट क्रिकेट में स्टार्क का करियर

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 मैच खेल चुके स्टार्क ने 402 विकेट चटकाए हैं. इसकी सीधा मतलब ये हुआ कि वो हर मैच में कम से कम 4 विकेट तो हासिल करते ही है. इस दौरान उन्होंने 16 बार 5 विकेट हॉल भी हासिल किया है. टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में वो चौथे पायदान पर हैं. 

ये भी पढ़िए- Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया संन्यास, टी20 विश्व में दिखाया था अपना असली दम

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.