मिचेल स्टार्क ने किया बड़ा कारनामा, साल 2025 में ऐसा करने वाले बने दुनिया के इकलौते गेंदबाज
Mitchell Starc: एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए साल 2025 में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. स्टार्क इस साल 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
Australia vs England, Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड को 82 रनों से मात देकर एशेज 2025 सीरीज अपने नाम कर ली. इससे पहले कंगारू टीम ने पर्थ और गाबा टेस्ट में 8-8 विकेट से जीत दर्ज की थी. एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 435 रनों का बड़ा टारगेट रखा था, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम सिर्फ 352 रन ही ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ कंगारू टीम ने इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली.
वहीं, इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. स्टार्क ने पहली पारी में 54 रन बनाए और एक विकेट लिया, जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की कर दी. इसी के साथ स्टार्क ने साल 2025 में कीर्तिमान रच दिया.
मिचेल स्टार्क ने साल 2025 में रचा कीर्तिमान
मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ स्टार्क साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. वह इस साल टेस्ट में 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. उन्होंने इस साल सिर्फ 10 टेस्ट मैचों में 51 विकेट चटकाए. इस मामले में मोहम्मद सिराज (43 विकेट) दूसरे और ब्लेसिंग मुजरबानी (42 विकेट) तीसरे नंबर पर हैं.
साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
मिचेल स्टार्क – 51
मोहम्मद सिराज – 43
ब्लेसिंग मुजरबानी – 42
स्टार्क ने शॉन पोलॉक और जेम्स एंडरसन को छोड़ा पीछे
इसके अलावा, एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में विल जैक्स का विकेट लेते ही मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में साउथ अफ्रीका के शॉन पोलॉक (421 विकेट) को पीछे छोड़ दिया. इसके बाद अगले विकेट के साथ ही स्टार्क एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जेम्स एंडरसन से भी आगे निकल गए. एंडरसन के नाम एशेज में 117 विकेट थे, जबकि स्टार्क अब 119 विकेट के साथ अब इस लिस्ट में 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
बता दें कि, एशेज के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम हैं, जिन्होंने अपने करियर में 195 विकेट झटके थे. उनके बाद ग्लेन मैक्ग्रा (157) और स्टुअर्ट ब्रॉड (153) का नंबर आता है. अगर स्टार्क अगले दो टेस्ट में 10 विकेट और चटका लेते हैं, तो टॉप-5 में जगह बना सकते हैं.
एशेज के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- शेन वॉर्न – 195
- ग्लेन मैक्ग्रा – 157
- स्टुअर्ट ब्रॉड – 153
- ह्यू ट्रंबल – 141
- डेनिस लिली – 128
- इयान बॉथम – 128
- बॉब विलिस – 123
- मिचेल स्टार्क – 119
- जेम्स एंडरसन – 117