---Advertisement---

क्रिकेट

IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद मिचेल स्टार्क ने साधा भारतीय गेंदबाज़ों पर निशाना, झूठे दावे की खोली पोल!

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में मिचेल स्टार्क शानदार रहे. स्टार्क ने मैच के आखिरी ओवर और सुपर ओवर में दमदार गेंदबाज़ी कर दिल्ली को एक रोमांचक जीत दिलाई. इसी जीत के बाद अब मिचेल स्टार्क ने इशारों-इशारों में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों पर तंज कसा है. दरअसल स्टार्क ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे नई बहस शुरू हो गई है. पढ़ें पूरी खबर …

Mitchell Starc
Mitchell Starc

IPL 2025 इस बार कई नियमों में बदलावों के साथ खेला जा रहा है. कोविड-19 महामारी के दौरान संक्रमण के खतरे से बचने के लिए, गेंद पर इंसानी थूक यानी स्लाइवा के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी. बीसीसीआई ने इस साल से आईपीएल 2025 में इस बैन को हटा दिया है, जिसे मोहम्मद शमी, मो सिराज समेत कई भारतीय गेंदबाज़ों का समर्थन मिला है. लोगों का मानना है कि इस बैन को हटाने से पुरानी गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती है.

स्टार्क की गेंदबाज़ी से जीती दिल्ली

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने तूफानी गेंदबाज़ी की. उनकी धारदार यॉर्कर्स, रिवर्स स्विंग के साथ काफी खतरनाक दिख रही थीं. जिससे राजस्थान बैकफुट पर चली गई. मैच के अंतिम लम्हों में तो स्टार्क ने 12 में से 11 सटीक यॉर्कर ऐसी फेंकी, जिसका जवाब शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाज़ों के भी पास नहीं था.

---Advertisement---

स्टार्क ने ‘स्लाइवा’ पर दिया बयान

मैच के बाद स्टार्क से उनके शानदार प्रदर्शन पर बातचीत में पूछा गया कि, ‘क्या गेंद पर स्लाइवा का इस्तेमाल उसे स्विंग कराने में मदद करता है ?’ जिसपर अपने जवाब से स्टार्क ने नई बहस शुरू कर दी है. स्टार्क ने स्पष्ट तौर पर इन दावों को खारिज कर दिया और कहा, ‘मैं इसका इस्तेमाल नहीं करता. मेरे ख्याल से ये एक कल्पना है. कुछ लोगों को लगता है कि ये जरूरी है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि पसीने और स्लाइवा में कोई खास फर्क होता है. मुझे नहीं लगता कि इससे कोई अंतर पड़ता है. ये हो सकता है कि लाल गेंद पर असर करे, लेकिन सफेद गेंद पर मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ता है.’

स्टार्क के बयान के मायने क्या?

मौजूदा सीजन में स्टार्क बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं. अब तक खेले 6 मैचों में 10 विकेट ले चुके स्टार्क का ये बयान अब टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के लिए तंज या चैलेंज माना जा रहा है. दरअसल मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज समेत कई भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने आईपीएल 2025 में गेंद पर स्लाइवा के इस्तेमाल से उन्हें फायदा मिलने का दावा किया था. वहीं स्टार्क अपनी फॉर्म और शानदार गेंदबाज़ी का श्रेय स्लाइवा को नहीं बल्कि अपने अनुभव, कौशल और आत्मविश्वास को दे रहे हैं. यकीनन आने वाले दिनों में ये एक नई बहस को जन्म देने वाला है.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली के पौने 11 करोड़ स्वाहा! पानी पिलाने के लिए खरीदा डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट?

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

RCB
क्रिकेट

IPL 2025 के प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी RCB? जानें पॉइंट्स टेबल का पूरा गणित

आईपीएल 2025 में शुक्रवार को RCB को पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. टीम ने अब तक खेले 7 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है. अब आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे 7 में से कम से कम 4 मैच जीतने होंगे.

View All Shorts