---Advertisement---

 
क्रिकेट

मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में रचा नया कीर्तिमान, महज 15 गेंदों में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Mitchell Starc World Record: ऑस्ट्रेलियाई स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में महज 15 गेंदों में 5 विकेट लिए. इसी के साथ स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तेज 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Mitchell Starc
Mitchell Starc

Mitchell Starc World Record: क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे मुकाबले हुए हैं, जो फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के जहन में सदा के लिए बस जाते हैं. ऐसा ही कुछ वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में देखने को मिला, जहां पूरी विंडीज टीम सिर्फ 27 रनों पर ऑलआउट हो गई. ये टेस्ट इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे कम स्कोर है.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट चटकाए. इसी साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 400 विकेटों का आकंड़ा पार कर लिया. वहीं, स्टार्क ने महज 15 गेंदों पर 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. ऐसा कर उन्होंने भारत के खिलाफ 78 साल पुराने रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है.

---Advertisement---

टेस्ट क्रिकेट में मिचेल स्टार्क ने नया कीर्तिमान

मिचेल स्टार्क ने कमाल का प्रदर्शन कर अपने टेस्ट करियर के 100वें मुकाबले को यादगार बना दिया है. स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे की दूसरी पारी में 7.3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने अपनी पहली 15 गेंदों पर इतिहास रच दिया. स्टार्क ने अपने पहले ओवर में तीन विकेट लिए, फिर तीसरे ओवर में दो विकेट लेकर 5 विकेट लेने का कमाल किया. स्टार्क ने 2.3 ओवर यानी महज 15 गेंदों 5 विकेट लेने का कारनामा किया. इसी के साथ स्टार्क टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

स्टार्क ने तोड़ा 78 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसी के साथ मिचेल स्टार्क ने 78 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो ऑस्ट्रेलिया के ही गेंदबाज एर्नी तोशैक ने बनाया था. एर्नी तोशैक ने साल 1947 में भारत के खिलाफ खेले टेस्ट में सिर्फ 19 गेंदों में 5 विकेट लेने का कमाल किया था. उसके बाद साल 2015 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के ही स्कॉट बोलैंड ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी. लेकिन स्टार्क ने 4 गेंद पहले ही ऐसा कर 78 साल पहले भारत के खिलाफ बने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ डाला है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज

  • 15 गेंद – मिचेल स्टार्क v वेस्टइंडीज, 2025*
  • 19 गेंद- एर्नी टोशेक v भारत, 1947
  • 19 गेंद – स्टुअर्ट ब्रॉर्ड 󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 v AUS, 2015
  • 19 गेंद – स्कॉट बोलैंड v इंग्लैंड, 2021
  • 21 गेंद – शेन वॉटसन v साउथ अफ्रीका, 2011

स्टार्क ने 400 टेस्ट विकेट का आंकड़ा किया पार

इसके अलावा, मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट भी हासिल करने में कमाल किया है. स्टार्क के नाम टेस्ट में 402 विकेट हो गए हैं. इसी के साथ स्टार्क 400 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, स्टार्क अब गेंद के हिसाब से दूसरे सबसे तेज 400 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. स्टार्क ने सिर्फ 19062 करके 400 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. फिलहाल सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन के नाम हैं. स्टेन केवल 16634 गेंद करके 400 टेस्ट विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे थे.

टेस्ट में सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 16634 गेंदें – डेल स्टेन
  • 19062 गेंदें – मिचेल स्टार्क
  • 20300 गेंदें – रिचर्ड हैडली
  • 20526 गेंदें – ग्लेन मैक्ग्रा
  • 21200 गेंदें – वसीम अकरम

वेस्टइंडीज के दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड की घातक गेंदबाजी के कारण वेस्टइंडीज की दूसरी पारी महज 27 गेंदों पर सिमट गई. स्टार्क ने 6 विकेट तो बोलैंड ने भी लगातार 3 विकेट झटके. वहीं, एक विकेट जोश हेजलवुड ने लिया. वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज अपना खात भी नहीं खोल पाए. इसी के साथ वेस्टइंडीज के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया.

वेस्टइंडीज की टीम अब टेस्ट में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है. टेस्ट में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टीम न्यूजीलैंड है, जो साल 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में केवल 26 रन पर आउट हो गई थी.

टेस्ट में सबसे कम स्कोर

  • 26 रन – न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (1955)
  • 27 रन – वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (2025)
  • 30 रन – साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (1896, 1924)
  • 35 रन – साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (1899)

ये भी पढ़ें- क्या ऋषभ पंत खेलेंगे मैनचेस्टर टेस्ट? कप्तान शुभमन गिल ने इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.