---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: क्यों टूर्नामेंट से हटे थे मिचेल स्टार्क? खुद दिया ये जवाब

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्यों नहीं खेले? इस सवाल पर खुद उन्होंने जवाब दिया है. इसके पीछे स्टार्क ने एक नहीं बल्कि कई कारण बताए.

Mitchell Starc
Mitchell Starc

Mitchell Starc: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की धूम है. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. रेगुलर कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श चोट के चलते बाहर हैं, जबकि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने खुद टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था. अब खुद स्टार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का कारण स्पष्ट किया है. एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए स्टार्क ने बताया कि वह टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देना चाहते हैं. कुछ पर्सनल कारणों के चलते भी वो टूर्नामेंट से हटे थे.

मिचेल स्टार्क ने बताया कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान मुझे टखने में दर्द हुआ था. इसे ठीक करने की जरूरत है. हमारे पास टेस्ट फाइनल है और वेस्टइंडीज का दौरा भी, आईपीएल क्रिकेट भी खेलना है. मेरा ध्यान WTC Final पर है, इसलिए शरीर को आराम देना जरूरी है. स्टार्क ने आगे बताया कि यह फैसला निजी कारणों और आगामी व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए लिया गया था.

---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी में स्टार्क की गैरमौजूदगी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया को मिचेल स्टार्क की ज्यादा कमी नहीं खली, क्योंकि स्पेंसर जॉनसन, बेन ड्वार्शिस, और नाथन एलिस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था. हालांकि उसे दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. अब ऑस्ट्रेलिया को अपने ग्रुप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले आखिरी मैच में जीत की जरूरत होगी. यह मुकाबला सेमीफाइनल में कंगारू टीम की जगह पक्की करेगा.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: करोड़ों रुपये दांव पर, हार से पाकिस्तान को हो सकता है बड़ा नुकसान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.