भारत में लोग क्रिकेट को महज एक खेल से काफी आगे बढ़कर मानते हैं. क्रिकेट के साथ लोगों को एक अटूट रिश्ता बना हुआ है. इसकी वजह बीते कई सालों में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मेहनत और शानदार मैनेजमेंट है. इस बात का श्रेय अगर बीसीसीआई को दिया जाए कुछ गलत नहीं होगा. टीम इंडिया ने बीते सालों में जिस तरह से क्रिकेट खेली है और अपने स्तर को बढ़ाया है ये दिखाता है कि मौजूदा समय में अगर कोई देश क्रिकेट में सबसे आगे है तो भारत ही है. इस बात को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी माना है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है.
टीम इंडिया में नहीं टैलेंट की कमी
टीम इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं है. हर साल नए बेहतरीन खिलाड़ी उभरकर सामने आते हैं और विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ते हैं. मिचेल स्टार्क ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए माना कि मौजूदा समय में ‘केवल भारत ही एक ऐसी टीम है जो कि टेस्ट, वनडे और टी20 में एक ही दिन अलग अलग टीमों के साथ खेल सकती है. टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया, वनडे में इंग्लैंड और टी20 में साउथ अफ्रीका, भारत तीनों के साथ ही मुकाबला कर सकता है. कोई और देश ऐसा नहीं कर सकता है.’
Mitchell Starc said "I think India is the only nation that could have Test team, One-Day team & T20I team play on the same day — Australia in Test, England in ODI & South Africa in T20I — and India will be competative, no other country can do it". [FanaticsTV YT] pic.twitter.com/mBu14dXB2L
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2025
टीम में जगह बनाने की रेस
भारत के पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो कि प्रतिभा से भरपूर हैं लेकिन इसके बाद भी तीनों फॉर्मेट में जगह नहीं बना पाते हैं. इसकी वजह प्रॉब्लम ऑफ प्लेंटी है. ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल का ही उदाहरण ले तो दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी वो टी20 और वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. दोनों ही जगह एक से एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जिसके चलते इनको मौका ही नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कंगाल हुआ पाकिस्तान, खिलाड़ियों की मैच फीस में हो रही बड़ी कटौती