---Advertisement---

 
क्रिकेट

मिचेल स्टार्क ने अपने 100वें टेस्ट में काटा गदर, वेस्टइंडीज में कर दी रिकॉर्ड्स की बारिश

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने 100वें टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे ऐतिहासिक बना दिया. उन्होंने इस मुकाबले में कुल 7 विकेट चटकाए और टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा पार किया. पढ़ें पूरी खबर..

Starc

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने 100वें टेस्ट मैच को ऐतिहासिक बना दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने गेंद से ऐसा कहर बरपाया कि मेजबान टीम महज 27 रनों पर ढेर हो गई, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है. स्टार्क ने इस पारी में सिर्फ 15 गेंदों में पांच विकेट चटकाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. इससे पहले यह रिकॉर्ड एर्नी टोशैक के नाम था, जिन्होंने साल 1947 में भारत के खिलाफ 19 गेंदों में पांच विकेट निकाले थे.

9 रन देकर निकाले 6 विकेट

सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका में मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 7.3 ओवर की गेंदबाजा की, जिसमें उन्होंने 9 रन देकर 6 विकेट निकाले. इस दौरान 4 ओवर मेडन भी रहे. यह उनके टेस्ट करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. खास बात यह रही कि उन्होंने इस मैच में अपने 400 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 400 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं.

पहले ओवर से ही बरपाया कहर

वेस्टइंडीज को चौथी पारी में जीत के लिए 204 रन का टारगेट मिला था, लेकिन स्टार्क ने शुरुआत से ही हमला बोल दिया. पहले ओवर की पहली, पांचवीं और छठी गेंद पर उन्होंने एक-एक कर तीन बल्लेबाजों को चलता किया. इसके बाद तीसरे ओवर में दो और विकेट निकाले. इस तरह से स्टार्क ने महज 15 गेंदों में अपना पंजा पूरा किया. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया और इसी के साथ सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया.

टेस्ट क्रिकेट में पार किया 400 का आंकड़ा

पिंक बॉल टेस्ट मैच स्टार्क के करियर का 100वां टेस्ट था. इस मुकाबले से पहले स्टार्क के नाम टेस्ट में 395 विकेट दर्ज था. अपने 100वें टेस्ट में उतरते हुए उन्होंने पहली पारी में एक विकेट निकाले. इसके बाद दूसरी इनिंग में उन्होंने जैसे ही 4 विकेट पूरे किए, वो अपने 400 विकेट पूरे कर लिए. स्टार्क यही नहीं रूके, दो विकेट और लेकर उन्होंने अपने विकेट के आंकड़े को 402 पर पहुंचा दिया. इसी के साथ वो टेस्ट में 400 विकेट पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए. स्टार्क से पहले ये कारनामा शेन वॉर्न, ग्रैल मैक्ग्रा और लियोन कर चुके हैं.

मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज रिकॉर्ड

  1. 15 गेंदों में 5 विकेट- टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 5 विकेट
  2. 6/9: 10 रन से कम खर्च कर छह विकेट लेने वालों में शामिल
  3. 400 टेस्ट विकेट: ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे गेंदबाज
  4. टेस्ट इतिहास में सबसे कम गेंद में 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज (19062 गेंद)

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के सामने 27 रन पर ढेर हुई वेस्टइंडीज की टीम, टूटते-टूटते बचा सबसे कम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.