वो 5 स्पीड किंग, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट, अब खास लिस्ट में जुड़ने जा रहा ये नाम
Australia Cricket Team: वैस तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे तेज गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने अपनी रफ्तार से दुनिया को चौंकाया है और बल्लेबाजों के लिए काल बने हैं. लेकिन इन 5 तेज गेंदबाजों ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं और उन्हें स्पीड किंग भी कहा जाता है.

Most Wickets for Australia in Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे खतरनाक टीमों में गिनी जाती है और उनकी बॉलिंग यूनिट के सामने टिक पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे तेज गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने अपनी रफ्तार से दुनिया को चौंकाया है और कई दिग्गज बल्लेबाजों का शिकार किया है.
एक ऐसा ही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जल्द ही एक खास लिस्ट में शामिल होने जा रहा है, जो पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में से एक है. हम बात कर रहे हैं अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की, जिन्होंने अपनी स्पीड से कहर बरपा रखा है और जल्द ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले हैं.
1. ग्लेन मैक्ग्रा
क्रिकेट इतिहास के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 124 टेस्ट मैचों में 21.64 की औसत से 563 विकेट लिए हैं और वह इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने अपनी रफ्तार और सटीक लेंथ लाइन से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. मैक्ग्रा ने अपने करियर में 29 बार पांच विकेट और 3 बार मैच में 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.
2. मिचेल स्टार्क
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अभी तक खेले 99 टेस्ट मैचों में 27.39 की औसत से 395 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 15 बार पांच विकेट और 2 बार 10 विकेट हॉल लेने का कमाल किया है. स्टार्क जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं वो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए 400 विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन सकते हैं. उनसे पहले सिर्फ मैक्ग्रा ही ये कारनामा कर पाये हैं.
– 99 Tests.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 11, 2025
– 395 wickets.
– 15 five wicket hauls.
– 20 four wicket hauls.
MITCHELL STARC WILL BECOME 2ND AUSTRALIAN PACER TO PLAY 100 TESTS ON SUNDAY. 👏 pic.twitter.com/aH2w9pjdpW
3. डेनिस लिलि
ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाजों में गिने जाने वाले डेनिस लिलि ने अपने करियर में खेले 70 टेस्ट मैचों में 23.92 की औसत से 355 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपने करियर में 23 बार एक पारी में पांच विकेट और 7 बार 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.
4. मिचेल जॉनसन
बाएं हाथ के पेसर मिचेल जॉनसन इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं. उन्होंने अपने करियर में खेले 73 टेस्ट मैचों में 28.40 की औसत से कुल 313 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 12 बार पारी में 5 विकेट और 3 बार मैच में 10 विकेट हॉल अपने नाम किए.
5. ब्रेट ली
दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपने जमाने के सबसे खतरनाक पेसर थे. उन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट मैचों में 30.81 की औसत से 310 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 10 बार पारी में पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया, लेकिन वह कभी मैच में 10 विकेट नहीं ले पाए. उनका बेस्ट 5/22 रहा.