---Advertisement---

 
क्रिकेट

मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्यक्ष, राजीव शुक्ला को सौंपी गई ये अहम जिम्मेदारी

BCCI New President: बीसीसीआई की तरफ से नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया गया है. इस बार मिथुन मन्हास को इस पद के लिए चुना गया है. मन्हास घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के कप्तान रह चुके हैं. इसी के साथ राजीव शुक्ला को एक बार फिर से अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Mithun Manhas and Rajeev Shukla
Mithun Manhas and Rajeev Shukla

BCCI New President: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी की बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो गया. रोजर बिन्नी का कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही लगातार इसको लेकर चर्चा चल रही थी. रविवार को हुई एनुअल जनरल मीटिंग में आम सहमति पर मिथुन मन्हास को इस पद की जिम्मेदारी के लिए चुन लिया गया है. बीसीसीआई की कमान मिथुन मन्हास को सौंपने के साथ-साथ राजीव शुक्ला को भी उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई है.

इसी के साथ-साथ प्रभतेज सिंह भाटिया, जो कि पहले कोषाध्यक्ष थे अब बीसीसीआई संयुक्त सचिव बन गए हैं. इसी के साथ रघुराम भट्ट को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. जयदेव शाह को अपेक्‍स काउंसिल में मेंबर और अरुण धूमल और एम. खैरुल जमाल मजूमदार को गवर्निंग काउंसिल का मेंबर के तौर पर चुना गया है.

---Advertisement---

मन्हास 3 साल तक संभालेंगे कार्यभार

घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए कप्तानी कर चुके मिथुन मन्हास एक नए चेहरे के रूप में उभर कर सामने आए हैं. उन्होंने अपने करियर में भले ही एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका अनुभव काफी ज्यादा रहा है. मन्हास 3 साल तक इस पद पर बने रहेंगे और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे. 

---Advertisement---

रोजर बिन्नी ने 29 अगस्त को इस पद से इस्तीफा दिया था क्योंकि वो 70 साल के हो चुके हैं. नियम के अनुसार 70 साल की उम्र तक ही कोई व्यक्ति पद पर बना रह सकता है. इसके बाद 21 सितंबर को मिथुन मन्हास की तरफ से पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया और अब उन्हें बिना किसी विरोध के अध्यक्ष चु भी लिया गया है. 

कैसा रहा है मिथुन मन्हास का करियर?

45 साल के मिथुन मन्हास ने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 1997/98 में की थी. साल 2016 में उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच जम्मू कश्मीर के लिए खेला था. अपने करियर में खेले 157 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में उन्होंने 9,714 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 45.82 का रहा. 

इसके अलावा आईपीएल में भी वो 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं तो वहीं कई टीमों के साथ बतौर कोचिंग स्टाफ उनका योगदान रहा है. आईपीएल में मन्हास दिल्ली, पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. साल 2014 में वो आखिरी बार आईपीएल में वो सीएसके के लिए खेलते हुए दिखे थे. 

ये भी पढ़िए- Asia Cup Final Live Streaming: टीवी के इस चैनल पर फ्री में दिखेगा IND vs PAK फाइनल का रोमांच

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.