---Advertisement---

 
क्रिकेट

MLC 2025: फिन एलन के ‘तूफान’ से हिला क्रिकेट जगत, एक पारी से ही बना डाले ये 5 बड़े रिकॉर्ड

MLC 2025: तीसरे सीजन के पहले मैच में फिन एलन का बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आया. उन्होंने 151 रनों की तूफानी पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. आइए आपको भी बताते हैं उनके 5 रिकॉर्ड के बारे में

Finn Allen
Finn Allen

MLC 2025: मेजर क्रिकेट लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत अमेरिका में हो चुकी है. दुनियाभर से कई बड़े स्टार खिलाड़ी इस लीग में खेलने पहुंचे हैं. 6 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं और करीब एक महीने तक फैंस के लिए रोमांच बना रहेगा. सीजन का पहला मैच सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच खेला गया. इस मैच में सेन फ्रांसिस्को की तरफ से खेलते हुए फिन एलन ने ऐतिहासिक पारी खेली. उन्होंने महज 34 गेंदों में शतक जड़ा और मेजर क्रिकेट लीग के इतिहास में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करवा लिया. इस एक पारी के दम पर उन्होंने 5 बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. आइए आपको भी बताते हैं.

क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ा

फिन एलन ने इस मैच में 51 गेंदों का सामना करते हुए 151 रनों की आतिशी पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 19 छक्के और 5 चौके निकले. इसी के साथ वो टी20 क्रिकेट मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. गेल भी एक पारी में 19 छक्के जड़ने का कारनामा कर चुके हैं.

---Advertisement---

मेजर क्रिकेट लीग में अब सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है. 34 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा किया था. इससे पहले ये रिकॉर्ड 40 गेंदों में निकोलस पूरन के नाम था. इसके अलावा न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी की तरफ से ये सबसे तेज शतक है. इससे पहले ये रिकॉर्ड मार्टिन गुप्टिल के नाम था. 

---Advertisement---

मेजर क्रिकेट लीग के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने इतनी बड़ी पारी नहीं खेली थी. फिन एलन ने 151 रनों की लंबी पारी खेल ये रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. इसके अलावा टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 150 रन बनाने के मामले में भी उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस के रिकॉर्ड को खत्म किया. इसके लिए उन्होंने 49 गेंदों का सामना किया. आपको बता दें मेजर क्रिकेट लीग के इतिहास में ये फिन एलन का दूसरा शतक है.

ये भी पढ़िए- 19 छक्के, 5 चौके…IPL 2025 में नजरअंदाज होने के बाद अब मचाया कहर, ठोका सबसे तेज शतक

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.