IPL 2025 के बाद अब यहां होगी चौकों-छक्कों की बारिश, क्लासेन, फाफ समेत ये 5 स्टार बिखेरेंगे जलवा
MLC 2025: स्टार खिलाड़ियों से सजी अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग का नया सीजन शुरू होने जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि कब और कहां देख पाएंगे क्रिकेट का ये रोमांच

MLC 2025: आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद भी टी20 क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच की कोई कमी नहीं होने वाली है. आईपीएल में धमाल मचाने के बाद अब कई बड़े खिलाड़ी अमेरिका में होने वाली मेजर क्रिकेट लीग में धमाल मचाते हुए दिखेंगे. 12 जून से एमएलसी के तीसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है और इसमें 6 टीमें खिताब के लिए लड़ती हुई नजर आएंगी. इस लीग में फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक क्लासेन, सुनील नरेन और निकोलस पूरन जैसे स्टार खिलाड़ी कप्तान के रूप में जलवा बिखेरेंगे. आइए आपको इस लीग के नए सीजन से जुड़ी सभी जानकारी देते हैं.
Captains of America! 🇺🇸💪✨#WhistleForSuperKings#MLC2025 pic.twitter.com/CjqC62mLpv
---Advertisement---— Texas Super Kings (@TexasSuperKings) June 11, 2025
13 जुलाई को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
मेजर क्रिकेट लीग के तीसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा. अमेरिका के तीन मैदान डल्लास, ऑकलैंड और फ्लोरिडा में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट के पिछले सीजन में एमआई फ्रेंचाइजी ने खिताब पर कब्जा किया था. निकोलस पूरन ने फाइनल में टीम के लिए नाबाद शतक जड़ा था. इस बार फ्रेंचाइजी की तरफ से उनको कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
OAKLAND-ALAMEDA COUNTY COLISEUM IS READY FOR MLC 2025.#MLC #Cricket #MLC2025 pic.twitter.com/ykxOSRGG7a
---Advertisement---— Cricadium (@Cricadium) June 12, 2025
कहां देख पाएंगे सभी मुकाबले
भारत में अगर आप इस लीग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आईपीएल की तरह ही ये लीग भी जियो हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी. टीवी पर टेलीकास्ट को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
सभी टीमों के फुल स्क्वाड
वाशिंगटन फ्रीडम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मुख्तार अहमद, लाहिरू मिलंथा, एंड्रीज गौस, बेन सियर्स, लॉकी फर्ग्यूसन, जेसन बेहरेंड्रॉफ, सौरभ नेत्रवलकर, यासिर मोहम्मद, अमिला अपोंसो, अभिषेक, ग्लेन मैक्सवेल, जस्टिन डिल, ओबस पीनार, जैक एडवर्ड्स, इयाम हॉलैंड, मिचेल ओवेन.
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: कोरी एंडरसन (कप्तान), फिन एलन, टिम सीफर्ट, जैक फ्रेजर मैकगर्क, करीमा गोर, संजय कृष्णमूर्ति, लियाम प्लंकेट, जेवियर बार्टलेट, ब्रॉडी काउच, कैलम स्टो, कार्मि ले रॉक्स। हारिस राउफ, जुआनॉय ड्रिस्डेल, मैथ्यू शॉर्ट, हसन खान, कॉपर कैनोली.
MI न्यूयॉर्क: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, मोनक पटेल, हीथ रिचर्ड्स, शरद लुंबा, अग्नि चोपड़ा, कुम्वरजीत सिंह, ट्रेंट बोल्ट, एहसान आदिल, राशिद खान, नोस्टुश केनजिगे, नवीन उल हक, रुशिल उगरकर, माइकल ब्रेसवेल, जॉर्ज लिंडे, सनी पटेल, तजिंदर सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई.
टेक्सस सुपर किंग्स: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), डेरिल मिचेल, डेवोन कॉन्वे, केल्विन सैवेज, सैतेजा मुक्कमल्ला, जोशुआ ट्रॉम्प, एडम खान, एडम मिल्ने, नूर अहमद, जिया उल हक मुहम्मद, मार्कस स्टोइनिस, मिलिंद कुमार, मोहम्मद मोहसिन, शुभम रंजने.
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स: सुनील नरेन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, सईद बदर, नितीश कुमार, रोवमैन पॉवेल, उन्मुक्त चंद, आंद्रे फ्लेचर, शेरफेन रदरफोर्ड, अदितिया गणेश, जेसन होल्डर, कॉर्न ड्राई, एनरिक नॉर्टजे, अली खान, तनवीर संघा, आंद्रे रसेल, शैडली वैन शल्कविक, कार्तिक गट्टेपल्ली, मैथ्यू ट्रॉम्प.
सिएटल ऑर्कस: डेविड वार्नर (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, शस्यान जहांगीर, स्टीवन टेलर, आरोन जोन्स, हेनरिक क्लासेन, सुजीत नायक, राहुल जरीवाला, कैमरून गैनन, ओबेद मैककॉय, फजलहक फारूकी, वकार सलामखेली, जसदीप सिंह, अयान देसाई, सिकंदर रजा, गुलबदीन नैब, काइल मेयर्स, हरमीत सिंह, अली शेख
ये भी पढ़िए- 145 साल, 561 टेस्ट मैचों के बाद इंग्लैंड में हुआ ये अनोखा कारनामा, रिकॉर्ड देख हर कोई हैरान