---Advertisement---

 
क्रिकेट

MLC 2025: अमेरिका में गरजा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, छठे नंबर पर ठोकी तूफानी सेंचुरी

MLC 2025 में ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से आलोचकों को करारा जवाब दिया. छठे नंबर पर आते ही उन्होंने 49 गेंदों में नाबाद 106 रन जड़े और 13 छक्के लगाए. धीमी शुरुआत के बाद उन्होंने गियर बदला और मैच का रुख पलट दिया. यह पारी उनके टी20 करियर का आठवां शतक बन गई. पढ़ें पूरी खबर...

Glenn Maxwell

MLC 2025: ग्लेन मैक्सवेल के खराब फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों का अब अंत हो गया है. मेजर लीग क्रिकेट 2025 में इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने बल्ले से ऐसा धमाका किया कि सबको चौंका दिया. लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों में शतक जड़ डाला, वो भी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए.

कप्तान ने खेली जिम्मेदारी भरी पारी

जब टीम मुश्किल में हो, तभी असली कप्तान सामने आता है. कुछ ऐसा ही किया ग्लेन मैक्सवेल ने. वॉशिंगटन फ्रीडम की आधी टीम 100 रन से पहले ही पवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरे कप्तान मैक्सवेल, जिन्होंने एकतरफा अंदाज में मैच की तस्वीर बदल दी. उनकी धमाकेदार पारी के दम पर टीम ने 200 के पार स्कोर खड़ा कर दिया.

---Advertisement---

धीमी शुरुआत, फिर तूफानी विस्फोट

मैक्सवेल की इस पारी की सबसे खास बात रही उनकी रफ्तार में अचानक से बदलाव हो हुआ. उन्होंने शुरुआत के 15 गेंदों में केवल 11 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद जैसे ही उनका बल्ला खुला, अगले 34 गेंदों पर उन्होंने 95 रन ठोक दिए और हर दिशा में चौकों-छक्कों की बरसात कर दी.

---Advertisement---

खेली नाबाद 106 रनों की पारी

ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी पूरी पारी में 49 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 216.32 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 106 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शानदार छक्के निकले. उन्होंने अपना शतक 48वीं गेंद पर पूरा किया, जो उनके टी20 करियर का आठवां शतक है.

MLC में कप्तानी फॉर्म में लौटे मैक्सवेल

हाल ही में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मैक्सवेल का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन खास नहीं रहा था, लेकिन मेजर लीग क्रिकेट में वो पूरी तरह लय में नजर आ रहे हैं. इस मुकाबले में उनकी कप्तानी और शतक की बदौलत वॉशिंगटन फ्रीडम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड से भारत लौटा स्टार खिलाड़ी, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.