KKR फ्रेंचाइजी ने किया नए कप्तान का ऐलान, वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर को सौंपी कमान
MLC 2025: शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी केकेआर ने एमएलसी लीग के लिए टीम का नया कप्तान बनाया है. फ्रेंचाइजी की तरफ से वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर को कप्तान बनाया गया है. पढ़िए पूरी खबर

आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद अब 13 जून से मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस लीग में 6 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. इस बार लीग का ये तीसरा सीजन होगा. केकेआर की फ्रेंचाइजी ने इस लीग के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान किया है. शाहरुख खान की टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर को कप्तान बना दिया है.
View this post on Instagram---Advertisement---
शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे होल्डर
जेसन होल्डर इन दिनों आयरलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए 3 वनडे और टी20 मैचों की सीरीज का हिस्सा हैं. इस सीरीज को खत्म करने के बाद वो एमएलसी 2025 में उतरेंगे. इसी के चलते वो शुरुआती 2 मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. लीग का पहला मैच वो 17 जून को वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में सुनील नरेन टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
खराब आईपीएल के बाद MLC 2025 पर नजरें
शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल का ये सीजन बेहद ही खराब रहा था. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम बिखरी हुई नजर आई और स्टार खिलाड़ी प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए. अब फ्रेंचाइजी की नजरें मेजर लीग क्रिकेट पर टिकी हैं. टीम लीग के तीसरे सीजन को जीतकर आईपीएल के जख्म पर मरहम लगाना चाहेगी. पिछले साल मुंबई फ्रेंचाइजी ने खिताब पर कब्जा किया था और इस बार उनकी तरफ से भी निकोलस पूरन को नया कप्तान बनाया गया है.
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स का स्क्वाड
जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील नरेन, एलेक्स हेल्स, सईद बदर, नीतीश कुमार, रोवमैन पॉवेल, उन्मुक्त चंद, आंद्रे फ्लेचर, शेरफेन रदरफोर्ड, अदितिया गणेश, कॉर्न ड्राई, एनरिक नॉर्टजे, अली खान, तनवीर सांघा, आंद्रे रसेल, शैडली वैन शल्कविक, कार्तिक गट्टेपल्ली, मैथ्यू ट्रॉम्प
ये भी पढ़िए- ‘मैं उन्हें इंग्लैंड सीरीज में जरूर…’, श्रेयस अय्यर के न होने से सेलेक्टर्स पर भड़के सौरव गांगुली