MLC 2025: मार्कस स्टोयनिस के तूफान में उड़ी सिएटल ओर्कास, टेक्सास सुपर किंग्स की जबरदस्त जीत
MLC 2025 में मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार डेब्यू किया. टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 12 गेंदों में 28 रन बनाए और 2 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 1 विकेट लिया. उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए और फिर सिएटल ओर्कास को सिर्फ 60 रन पर समेटकर बड़ी जीत दर्ज की. पढ़ें पूरी खबर..

MLC 2025: मार्कस स्टोयनिस ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) में अपने डेब्यू मैच को यादगार बना दिया है. अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर स्टोयनिस ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया और अपनी टीम टेक्सास सुपर किंग्स को जोरदार जीत दिलाई.
Marcus Stoinis departs 💔
Thanks anna quick runs kottav anna vachi🙏 pic.twitter.com/sbkNrIuTqx---Advertisement---— 𝑵𝑲𝒖𝒎𝒂𝒓🦚 (@Kumaran4NTR) June 17, 2025
स्टोयनिस की तूफानी पारी
टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए स्टोयनिस ने सिर्फ 12 गेंदों में 28 रन कूटे. इस छोटी लेकिन विस्फोटक पारी में उन्होंने 4 शानदार छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 233.33 का रहा. गेंदबाजी में भी उन्होंने 2 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 1 अहम विकेट निकाला. बता दें, स्टोयनिस ने फरवरी 2025 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार MLC में एंट्री की है.
टेक्सास सुपर किंग्स ने रखी 153 की चुनौती
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाए. साईतेजा ने 30 रन, स्टोयनिस ने 28 रन और डेरेल मिचेल ने 25 रनों का योगदान दिया. सिएटल की ओर से जसदीप सिंह और हरमीत सिंह को 2-2 विकेट मिले.
60 पर ढेर हुई सिएटल ओर्कास
जवाब में सिएटल ओर्कास की टीम सिर्फ 13.5 ओवर में 60 रन पर सिमट गई. उनकी 9 में से 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. टेक्सास की ओर से जिया उल हक ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए. नांद्रे बर्गर और नूर अहमद को भी 3-3 विकेट मिले. इस धमाकेदार जीत के साथ टेक्सास सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में एक मजबूत शुरुआत की.
ये भी पढ़ें:- ICC Rankings: 6 साल बाद ये भारतीय खिलाड़ी बनी नंबर 1, टीम इंडिया से टॉप 10 में कोई और बल्लेबाज नहीं