MLC 2025: MI न्यूयॉर्क ने जीता मेजर लीग क्रिकेट का खिताब, फाइनल में मैक्सवेल की टीम को दी पटखनी
MLC 2025: एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने मेजर लीग क्रिकेट का खिताब अपने नाम कर लिया है. रोमांचक मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने वॉशिंगटन फ्रीडम को 5 रन के अंतर से हराया. पढ़ें पूरी खबर..

MLC 2025 Final: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का फाइनल मुकाबला निकोलस पूरन की कप्तानी वाली एमआई न्यूयॉर्क ने 5 रन से जीत लिया है. वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में न्यूयॉर्क की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे. इसके जवाब में ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम 175 रन ही बना सकी और उसे मैच गंवाना पड़ा.
एक समय में ऐसा लग रहा था कि मैच वॉशिंगटन फ्रीडम की झोली में जाएगी लेकिन एमआई के स्टार खिलाड़ी रुशिल उगरकर ने शानदार गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए मैच को एमआई की ओर लाकर रख दिया. रुशिल उगरकर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. वहीं मिचेल ओवन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला.
YOU CAN’T ASK FOR A BETTER FINISH ‼️ The men in blue and gold are MLC Champions once more 🏆 pic.twitter.com/H87dKZ1VSz
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) July 14, 2025
एमआई न्यूयॉर्क की पारी
एमआई न्यूयॉर्क की ओर से मोनांक पटेल (28) और क्विंटन डीकॉक (77) ने टीम को शानदार शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की. इन दोनों के आउट होने के बाद तजिंदर ढिल्लों (14), कप्तान निकोलस पूरन (21), मिचेल ब्रॉसवेल (4), ट्रिस्टन लुस (2) रन बनाए. कुवंरजीत सिंह (22) और ट्रेंट बोल्ट (1) नाबाद लौटे.
वॉशिंगटन फ्रीडम की ओर से लॉकी फॉर्ग्यूशन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा कप्तान ग्लेन मैक्सवेल, सौरव नेत्रवलकर और जैक एडवर्ड्स को एक-एस सफलता मिली.
5 रन से वॉशिंगटन फ्रीडम की हार
180 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत काफी खराब रही. एमआई के पेसर ट्रेंट बोल्ट पहले ही ओवर में वॉशिंगटन टीम को पहले ही ओवर में दो झटके दिए. मिचेल ओवर और विकेटकीपर बल्लेबाज एंड्रीस गौस खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. इसके बाद रचिन रवींद्र (70) और जैक एडवर्ड्स (33) ने तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की. कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने 16 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी में ग्लेन फिलिप्स (48) और ओबस पिएनार (2) ने मिलकर टीम के स्कोर को 175 रनों तक पहुंचाया लेकिन वो जीत नहीं दिला पाए. एमआई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और रुशिल उगरकर ने दो-दो विकेट चटकाए. नोस्टहुश केंजीगे को एक सफलता मिली.
खराब शुरुआत के बाद धमाकेदार जीत
एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने लीग स्टेज में 10 में से 3 मैच में जीत दर्ज कर टॉप 4 में जगह बनाई थी. एमआई को शुरुआती 7 मैचों से लगातार हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए लगातार दो मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए टॉप चार में जगह बनाई और फिर फाइनल में टेबल टॉपर वॉशिंगटन फ्रीडम को चित कर दिया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
एमआई न्यूयॉर्क- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मोनांक पटेल, माइकल ब्रेसवेल, निकोलस पूरन (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, कुंवरजीत सिंह, तजिंदर ढिल्लों, ट्रिस्टन लुस, ट्रेंट बोल्ट, नोस्टुश केनजिगे, रुशिल उगरकर.
वॉशिंगटन फ्रीडम- मिशेल ओवेन, रचिन रवींद्र, एंड्रीस गौस (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मुख्तार अहमद, ओबस पीनार, जैक एडवर्ड्स, इयान हॉलैंड, लॉकी फर्ग्यूसन, सौरभ नेत्रवलकर.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: क्या टीम इंडिया लॉर्ड्स में 5वें दिन बना पाएगी 135 रन? जानें इस मैदान का इतिहास