MLC 2025: 10 में 7 मैच हारे, फिर भी Final में पहुंच गई ये टीम, जानिए कैसे हुआ ये चमत्कार?
MLC 2025: लीग स्टेज में 10 में से 7 मैच हारने के बावजूद MI न्यूयॉर्क MLC 2025 के फाइनल में पहुंच गई है. टीम ने चैलेंजर मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. अब फाइनल में उसका सामना वाशिंगटन फ़्रीडम से होगा.

MLC 2025: क्रिकेट का खेल कितना रोमांचक होता है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक टीम जो 10 में से 7 मैच हारकर भी फाइनल में पहुंच गई, जबकि 10 में 7 मैच जीतने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है. ये चमत्कार कहीं और नहीं बल्कि अमेरिका में खेली जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में देखने को मिला है.
MLC का तीसरा सीजन खेला जा रहा है, जहां MI न्यूयॉर्क ने ये कमाल कर दिखाया है. निकोलस पूरन की अगुवाई वाली MI न्यूयॉर्क ने चैलेंजर मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब 14 जुलाई को फाइनल में न्यूयॉर्क का सामना गत विजेता वाशिंगटन फ्रीडम से होगा. लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं आखिर ये चमत्कार हुआ कैसे?
#MLC 2025 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋 – Here we come! 😎🔥#OneFamily #MINewYork #MLC #TSKvMINY pic.twitter.com/KP3OKHf8yU
---Advertisement---— MI New York (@MINYCricket) July 12, 2025
10 में से 7 मैच हार कर भी कैसे फाइनल में पहुंची MI न्यूयॉर्क?
MLC के पहले सीजन की चैंपियन MI न्यूयॉर्क के लिए 2025 सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 10 ग्रुप स्टेज मैचों में सिर्फ 3 में जीत हासिल कर सकी. MI के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं था. सबको लग रहा था कि एमआई की टीम ग्रुज स्टेज से ही बाहर हो जाएगी, लेकिन उसकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की वो फाइनल में पहुंच गई.
दरअसल, MLC 2025 सीजन में सिएटल ओर्कास और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने MI न्यूयॉर्क से भी खराब प्रदर्शन किया. हेनरिक क्लासेन की कप्तानी वाली ओर्कास टीम ने भी 10 में से सिर्फ 3 मैच जीते थे, जबकि सुनिल नरेन की कप्तानी में नाइट राइडर्स ने 10 में से केवल 2 मैच जीते. ओर्कास और न्यूयॉर्क दोनों टीमों के पास 6-6 अंक थे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते MI न्यूयॉर्क पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर गई और सिएटल ओर्कास एलिमिनेट हो गई.
एलिमिनेटर में सैन फ्रांसिस्को को दी मात
MI न्यूयॉर्क किसी तरह प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई तो कर गई, लेकिन उसकी असली परीक्षा एलिमिनेटर मुकाबले में हुई, जहां उसका मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के साथ था. सैन फ्रांसिस्को ने लीग स्टेज में खेले गए दोनों मुकाबलों में MI न्यूयॉर्क को हराया था. लेकिन इस बार MI की टीम जबरदस्त खेल दिखाया और 2 विकेट से एलिमिनेटर में जीत हासिल कर चैलेंजर मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया.
फिर चैलेंजर मुकाबले में MI न्यूयॉर्क ने फाफ डुप्लेसिस की टेक्सास सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस तरह लीग स्टेज में 10 में से 7 मैच जीतने वाली टेक्सास सुपर किंग्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई और MI न्यूयॉर्क फाइनल में पहुंच गई. टेक्सास सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहकर क्वालीफायर मैच में जगह बनाई थी, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द होने के चलते उसे चैलेंजर मुकाबला खेलना पड़ा.
ऐसा रहा चैलेंजर मुकाबले का रोमांच
MLC 2025 का चैलेंजर मुकाबला 12 जुलाई को MI न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाए. सुपर किंग्स के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिसि ने 59 रन और अकील होसेन ने 55 रनों की पारी खेली. वहीं, एमआई की तरफ से ट्रिस्टन लुस ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए.
इसके जवाब में कप्तान निकोलस पूरन और कीरोन पोलार्ड की शानदार बल्लेबाजी के दम पर MI न्यूयॉर्क 6 गेंद शेष रहते 7 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया. पोलार्ड ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर गंगनचुंबी छक्का लगाकर MI न्यूयॉर्क को फाइनल में पहुंचा दिया. MI की ओर से कप्तान पूरन ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाए, जबकि पोलार्ड ने 22 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 47 रनों की पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
We do it the 𝕄𝕀 𝕎𝔸𝕐 📈🔥#OneFamily #MINewYork #MLC #TSKvMINY pic.twitter.com/S2fEaT7Y24
— MI New York (@MINYCricket) July 12, 2025