गेंदबाजी में काटा ‘गदर’, बल्ले से मचाया कोहराम, Trent Boult के अद्भुत प्रदर्शन से MI फ्रेंचाइजी को नसीब हुई जीत
MLC 2025: मेजर क्रिकेट लीग का ये सीजन कमाल का गुजर रहा है. मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए इस लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. पढ़िए पूरी खबर

MLC 2025: अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग की धूम देखने को मिल रही है. इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के सभी खिलाड़ी खेल रहे हैं और हर दिन रोमांचक और कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट के अचंभित करने वाले प्रदर्शन के दम पर मुंबई फ्रेंचाइजी से जीत हासिल कर ली है. बोल्ट ने इस मुकाबले में गेंदबाजी में तो बल्लेबाजों के सिए परेशानी खड़ की ही लेकिन जब बल्ले से टीम को रनों की दरकार थी तो उन्होंने तूफानी अंदाज में गेंदबाजों की धुनाई करते हुए रोमांचक मैच में टीम को जीत दिलाई. दोनों टीमों के बीच लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला और अंतिम ओवर के रोमांच ने दर्शकों की सांसे थाम दीं.
Boult the bowler did the expected, and then Boult the batter did the unexpected to clinch the win for MI New York over San Francisco Unicorns in the #MLC2025 Eliminator 😮 https://t.co/6tFkpjwdLE pic.twitter.com/uik08rJb96
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 10, 2025
ट्रेंट बोल्ट का गेंद के बाद बल्ले से धमाल
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट मेजर क्रिकेट लीग में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल के बाद वो इस लीग में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. एलिमिनेटर मुकाबले में बोल्ट ने गेंदबाजी में कहर ढाया. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 19 रन खर्च किए और 2 अहम विकेट अपने नाम किए. इसके बाद बल्लेबाजी के दौरान जब टीम के 108 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे और जीत के लिए 24 रनों की दरकार थी. तब उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में 22 रन बनाए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनको मैच मे प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नावाजा गया है.
– POTM in IPL final 2020.
– POTM in SA20 final 2025.
– POTM in MLC Eliminator 2025.
TRENT BOULT – A GREAT OF MI FRANCHISE 💙 pic.twitter.com/G4eknEYwfP---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 10, 2025
कैसा रहा मैच का हाल?
एमआई न्यूयॉर्क ने इस मुकाबले ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सैन फ्रांसिसको की शुरुआत बेहद ही खराब रही और आधी टीम महज 16 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई. इसके बाद जेवियर बार्टलेट ने 24 गेंदों में 44 रनों की शानदार पारी खेल टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 131 रनों तक पहुंचाया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूयॉर्क के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से लड़खड़ा गया. इसके बाद अंत में जब टीम को रनों की दरकार थी वो बोल्ट ने 19.1 ओवर में टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी.