इस गुजराती ने अमेरिका में बल्ले से मचाया ‘हाहाकार’, मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए बना जीत का हीरो
MLC 2025: मेजर क्रिकेट लीग में एक गुजराती ने कमाल का प्रदर्शन कर मुंबई फ्रेंचाइजी को जीत दिलाई है. 93 रनों की ऐतिहासिक पारी के दम पर इस खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाला पहला अमेरिकी खिलाड़ी बन गया है.

MLC 2025: आईपीएल 2025 के बाद अब अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग की धूम देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट के कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए दिख रहे हैं. एमआई न्यूयॉर्क और सिएटल ऑर्कास के बीच खेले गए मुकाबले में एक गुजराती ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया. एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से खेलते हुए मोनांक पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ऐतिहासिक पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.
अमेरिकी खिलाड़ी की सबसे बड़ी पारी
मेजर क्रिकेट लीग के इतिहास में भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी मोनांक पटेल सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अमेरिकी खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले कोई भी अमेरिकी क्रिकेटर एक पारी में इतने रन नहीं बना पाया था. उन्होंने ऑर्कास के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 50 गेंदों में 93 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने धमाकेदार अंदाज में 8 चौके और 7 छक्के लगाए.
🚨 HISTORY IN MLC 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 19, 2025
– MONANK PATEL HAS THE HIGHEST INDIVIDUAL SCORE BY AN AMERICAN PLAYER IN MLC HISTORY 🤯
He is playing for MI New York…!!!! pic.twitter.com/GmIf0aqTAP
एमआई न्यूयॉर्क ने हासिल की जीत
एमआई न्यूयॉर्क ने इस मैच रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिएटल ऑर्कास ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए. ऑर्कास के लिए काइल मेयर्स ने 46 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 10 छक्के जड़े. एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से नवीन उल हक सबसे ज्यादा 2 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने तो वहीं वो सबसे महंगे भी साबित हुए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की शुरुआत खराब रही और टीम ने अपना पहला विकेट 25 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया. इसके बाद मोनांक पटेल और ब्रेसवेल ने पारी को ताबड़तोड़ अंदाज में आगे बढ़ाया. अंत में पोलार्ड के 10 गेंदों में 26 रनों की बदौलत टीम ने 6 गेंद रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़िए- BCCI की बादशाहत के आगे दुनिया का ‘सलाम’, इस मामले में सभी देशों को छोड़ा पीछे