MLC 2025: सुपर किंग्स के लिए चमके नूर अहमद, शानदार गेंदबाजी से दिलाई जोरदार जीत
MLC 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले नूर अहमद ने अब MLC 2025 में भी कमाल कर दिया है. टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 विकेट झटके और टीम को 57 रन से जीत दिलाई. उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन से वह टीम के अहम खिलाड़ी बनते जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

MLC 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के उभरते गेंदबाज नूर अहमद ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखा है. आईपीएल 2025 में शानदार गेंदबाजी के बाद अब वे टेक्सास सुपर किंग्स के लिए भी मैच विनर साबित हो रहे हैं. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में नूर की फिरकी ने कमाल कर दिया.
Noor Ahmed won the Player of the match award for his incredible spell of 4-0-25-4 pic.twitter.com/96OFW1H8sS
---Advertisement---— Cricket Insight (@cricketinsightt) June 16, 2025
नाइट राइडर्स को हराकर दूसरी जीत दर्ज की
MLC 2025 के पांचवें मैच में टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए. टीम के लिए डेवोन कॉन्वे ने 34 और डेरिल मिचेल ने 36 रन बनाए. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसेल महंगे साबित हुए, उन्होंने 4 ओवर में 53 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट ले पाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 124 रनों पर सिमट गई और मुकाबला 57 रन से हार गई. टेक्सास सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके. एडम मिल्ने को भी दो सफलताएं मिलीं. इस जीत के साथ सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
आईपीएल में भी दिखा चुके हैं दम
आईपीएल 2025 में नूर अहमद ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 14 मैचों में 24 विकेट झटके थे. उनका औसत 17 और इकॉनमी रेट 8.16 रहा था. इस शानदार प्रदर्शन के चलते वे कोच स्टीफन फ्लेमिंग के पसंदीदा खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं. माना जा रहा है कि सीएसके उन्हें आईपीएल 2026 के लिए रिटेन कर सकती है. फिलहाल वे टेक्सास और चेन्नई दोनों सुपर किंग्स फ्रेंचाइजियों का अहम हिस्सा बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें:- ‘लीडर के तौर पर पूरी तरह…’, कुलदीप यादव ने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर क्या कहा?