---Advertisement---

 
क्रिकेट

MLC 2025: कप्तान बदलते ही बदली टीम की किस्मत, लगातार 5 हार के बाद चखा जीत का स्वाद, RR के खिलाड़ी ने ठोके 97 रन

MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 में आखिरकार सिएटल ऑकर्स की जीत का खाता खुल गया है. लगातार 5 हार के बाद सिकंदर रजा की कप्तानी में सिएटल ऑकर्स ने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की.

MLC 2025
MLC 2025

Major League Cricket 2025: अमेरिका में खेली जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन की उपविजेता रही सिएटल ऑकर्स के लिए 2025 सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही. सिएटल की टीम MLC 2025 में अपने नए कप्तान हेनरिक क्लासेन की अगुवाई में मैदान पर उतरी थी, लेकिन उसे लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद क्लासेन ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और फ्रेंचाइजी ने जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा को अपना नया कप्तान बनाया.

सिंकदर रजा के कप्तान बनते ही सिएटल टीम की किस्मत चमक गई और आखिरकार उसने जीत का स्वाद चखा. शनिवार को खेले गए लीग के 18वें मुकाबले में सिएटल ऑकर्स ने एमआई न्यूयॉर्क के जबरदस्त वापसी करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो शिमरोन हेटमायर रहे, जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच का रुख ही पलट दिया और MI के जबड़े से जीत छीन ली.

---Advertisement---

हेटमायर ने ठोके नाबाद 97 रन

IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर एमआई न्यूयॉर्क के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और सिर्फ 40 गेंदों में नाबाद 97 रन ठोक डाले, जिसमें 9 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 242 का रहा. हेटमायर ने मैच के आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नवाजा गया.

सिएटल ऑकर्स ने किया सबसे बड़ा रन चेज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. टीम के लिए निकोलस पूरन ने 60 गेंदों में नाबाद 108 रनों की धमाकेदार पारी खेली और 55 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनके अलावा तजिंदर ढिल्लों ने भी 95 रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद एमआई न्यूयॉर्क को हार का मुंह देखना पड़ा.

सिएटल ऑकर्स ने 238 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य 20 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के लिए हेटमायर (97*) के अलावा काइल मेयर्स ने 37 और सिकंदर रज़ा ने 30 रन की अहम पारी खेली. वहीं, इस शानदार जीत के साथ सिएटल ऑकर्स ने इतिहास रच दिया. सिएटल की टीम अब मेजर लीग क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करने वाली टीम बन गई है. इससे पहले सबसे बड़ा चेज वॉशिंगटन फ्रीडम ने किया था, जिसने 223 रन का टारगेट हासिल किया था.

ये भी पढ़ें- कौन है वेस्टइंडीज का ‘दानव’ क्रिकेटर, जिसपर 11 महिलाओं ने लगाया रेप का आरोप? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिलाई थी जीत

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.