MLC 2025: अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने बाजी मारी. डिफेंडिंग चैंपियन वॉशिंगटन फ्रीडम खिताब बचाने में नाकाम रही और उसे 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. एमआई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे. इसके जवाब में वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम 175 रन ही बना पाई. एमआई की इस जीत के हीरो रुशिल उगरकर रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में अपनी टीम के लिए 11 रन डिफेंड किए.
रुशिल उगरकर ने बचाए 11 रन
वाशिंगटन फ्रीडम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे. क्रीज पर ग्लेन फिलिप्स और ग्लेन मैक्सवेल थे. उनके सामने एमआई ने रुशिल उगरकर को गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी. उगरकर ने ना सिर्फ दोनों को रन बनाने से रोका बल्कि मैक्सवेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज का विकेट भी लिया, जो उस मुकाबले में गेम चेंजिंग मोमेंट बना और एमआई ने जीत दर्ज की. उगरकर ने आखिरी ओवर में 6 रन देकर एक विकेट चटकाए. उन्होंने फाइनल में 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
आखिरी ओवर का रोमांच
रुशिल ने आखिरी ओवर की पहली गेंद मैक्सवेल को डाली एक रन आया. दूसरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने भी सिंगल लिया और स्ट्राइक मैक्सवेल के पास आ गई. ओवर की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया. अब तीन गेंद में 10 रनों की जरूरत थी. उगरकर ने चौथी गेंद मैक्सवेल को डाली, गेंद हवा में गई और मैक्सवेल कैच आउट हो गए. अब दो गेंद में 10 रनों की जरुरत थी. मैक्सवेल के आउट होने के बाद ओबस पिएनार क्रीज पर आए. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं निकला और आखिरी गेंद पर ओबस ने चौका लगाया, लेकिन तबतक मैच उनके पाले से निकल चुकी थी.
कौन हैं रुशिल उगरकर?
रुशिल उगरकर अमेरिकी क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 30 जून 2003 को मिसौरी के सेंट लुइस में हुआ था. उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. मेजर लीग क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया.
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी देखें:- IND vs ENG: लॉर्ड्स में टीम इंडिया के साथ हुई चीटिंग? अंपायर के फैसले पर मचा बवाल