IPL 2025: प्लेऑफ से पहले KKR को बड़ा झटका, बीच मझदार में छोड़ गया ये स्टार ऑलराउंडर
IPL 2025: आईपीएल के बचे हुए मैचों में केकेआर को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और फिलहाल टीम को एक भी हार टूर्नामेंट से बाहर कर देगी. पढ़ें पूरी खबर

IPL 2025: आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत 17 मई से होने जा रही है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर और आरसीबी के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच कोलकाता के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि एक हार केकेआर को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर देगी. ऐसी स्थिति में टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर बाकी बचे मैचों से बाहर हो गया है जो कि टीम के लिए अहम भूमिका में नजर आ सकता था. आइए आपको भी बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी.
आईपीएल में नहीं लौट रहे मोईन अली
आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए केकेआर के ऑलराउंडर मोईन अली नहीं आ रहे हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो से आई खबर के मुताबिक वो पर्सनल कारणों के चलते अपना नाम वापस ले रहे हैं. उन्होंने इस सीजन टीम के लिए 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 विकेट हासिल किए हैं. इस इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.50 की रही है. उनका न होना केकेआर के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.
Moeen Ali opts out of IPL 2025 due to Personal reasons. [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/8c0kXmNGtA
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2025
प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल
पिछले साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब पर कब्जा बनाने वाली टीम केकेआर के लिए इस सीजन प्लेऑफ की राह मुश्किल नजर आ रही है. टीम ने अभी तक खेले 12 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की तो वहीं 6 में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बेनतीजा रहा था. टीम को अभी भी 2 मैच खेलने हैं जिसमें से एक भी हार टीम को सीधा प्लेऑफ की रेस से बाहर कर देगी. टीम को एक मैच आरसीबी के खिलाफ तो वहीं दूसरा मैच सनराइजर्स के खिलाफ खेलना है. फिलहाल टीम पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है.
ये भी पढ़िए- मुंबई में होगा टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का फैसला, गौतम गंभीर निभाएंगे अहम रोल?