Mohammed Amir on IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. आईपीएल में पाकिस्तान को लेकर दुनियाभर के प्लेयर्स खेलते हुए नजर आते हैं. वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने आईपीएल 2026 में खेलने की इच्छा जाहिर की है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि, वह लीग क्रिकेट में अभी भी खेलते हुए दिखते हैं. आमिर ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘अगले साल तक मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा और मुझे अगर यह मौका मिलता है तो क्यों नहीं मैं आईपीएल में खेलूंगा.’
🚨 MOHAMMAD AMIR IN IPL. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 8, 2025
– Amir confirms he'll be eligible to play in the IPL from 2026. pic.twitter.com/9B677YUvow
किस टीम के लिए खेलना चाहते हैं आमिर?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान टीम के पूर्व पेसर मोहम्मद आमिर ब्रिटेन में रहते हैं और वह वहां का पासपोर्ट हासिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. अगर उन्हें वहां का पासपोर्ट मिल जाता है तो वह ब्रिटेन के नागरिक बन जाएंगे. अगर यह सब संभव होता है तो वह आईपीएल में खेलने के लिए योग्य हो जाएंगे. आमिर ने बताया कि अगर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है तो वह आरसीबी के लिए खेलना पसंद करेंगे.
🚨MOHAMMAD AMIR EYES IPL DEBUT🚨
— Salman 🇵🇰 (@SalmanAsif2007) March 8, 2025
– Amir confirms that he'll be eligible to feature in IPL from 2026. [Harna Mana Hai] pic.twitter.com/j0KBcNtZiA
IPL 2008 में पहली और आखिरी बार खेले थे पाकिस्तानी प्लेयर्स
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पहली और आखिरी बार इस लीग में खेलने का मौका मिला था. आईपीएल 2008 में पाकिस्तान के कुल 11 क्रिकेटरों को 5 टीमों में खेलने का मौका मिला था. 26/11 आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों की आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. तब से पाक टीम के किसी भी प्लेयर को इस लीग में खेलने का मौका नहीं मिला है.
2008 आईपीएल में खेलने वाले पाकिस्तानी प्लेयर्स
टीम का नाम | पाकिस्तानी खिलाड़ी |
---|---|
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) | सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज, उमर गुल |
राजस्थान रॉयल्स | कामरान अकमल, यूनुस खान, सोहेल तनवीर |
दिल्ली डेयरडेविल्स | मोहम्मद आसिफ, शोएब मलिक |
डेक्कन चार्जर्स | शाहिद अफरीदी |
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | मिस्बाह उल हक |
ये भी पढ़ें:- Jasprit Bumrah पर आई बुरी खबर, चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के बाद होंगे IPL से बाहर?