---Advertisement---

क्रिकेट

मोहम्मद हफीज के बयान से विश्व क्रिकेट में मची खलबली, पूर्व ऑलराउंडर को बता डाला हार्दिक पांड्या से बेहतर 

पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है. हफीज के बयान के बाद से पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है.

Mohammad Hafeez on Hardik Pandya and Abdul Razzaq
Mohammad Hafeez on Hardik Pandya and Abdul Razzaq

पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है. हफीज के बयान के बाद से पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है. मोहम्मद हफीज का मानना है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या से बेहतर हैं. हफीज का मानना है कि रज्जाक बहुत बड़े मैच विनर खिलाड़ी थे. हफीज का मानना है कि पांड्या के पास बतौर तेज गेंदबाज वो क्षमता नहीं है, जो रज्जाक के पास थी. 

हार्दिक पांड्या पर बोले मोहम्मद हफीज 

गेम ऑन है शो पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने कहा, ‘आप अब्दुल रज्जाक के प्रदर्शन की डिटेल निकाल लीजिए. वह बड़े और ज्यादा बेहतर परफॉर्मर थे. हालांकि, इसके बाद सिस्टम ने उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और खिलाड़ी ने खुद भी उतना रिस्पॉन्ड नहीं किया. मैंने जितना भी रज्जाक को खेलते हुए देखा वो हार्दिक के इस वर्जन से बेहतर थे.’

पांड्या के बारे में इसी शो में शोएब अख्तर ने कहा, ‘हार्दिक मैल्कम मार्शल, वकार या फिर श्रीकांत नहीं हैं. उनका सिर्फ माइंडसेट है. आप उनको नई गेंद दीजिए वो बॉलिंग करेंगे. आप उनसे बीच के ओवरों में गेंदबाजी करा लीजिए वो कर देंगे. हालांकि, वो हिटर के तौर पर इतने पावरफुल नहीं हैं. उन्होंने हर किसी को यह भरोसा दिलाया है कि अपनी काबिलियत दिखाने के लिए यह विश्व आपका स्टेज है. आपको मार्केट बड़ा होने का चांस देता है.’ 

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: Pakistan Cricket: पहले हुई टीम से छुट्टी, अब बाबर-रिजवान ने लिया चौंकाने वाला फैसला

शोएब अख्तर ने भी अब्दुल रज्जाक की तारीफ 

दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि अब्दुल रज्जाक को वो सम्मान नहीं मिला, जिसके वो असल में हकदार हैं. गेम ऑन है शो में अख्तर ने कहा कि, ‘हमने अब्दुल रज्जाक को वो सम्मान नहीं दिया. इसके साथ ही हमने अजहर महमूद को भी वो सम्मान नहीं दिया, जिसके वह हकदार थे. वह गेंद से जबरदस्त परफॉर्मर थे.”   

अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान टीम के लिए 46 टेस्ट मैच, 265 वनडे मैच और 32 टी20आई मैच खेला है. रज्जाक लंबे समय तक पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे थे. वहीं हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट, 94 वनडे मैच और 114 टी20 मैच खेले हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस खिलाड़ी को BCCI ने दी बड़ी सजा, दो साल तक नहीं खेल पाएगा आईपीएल

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

View All Shorts