मोहम्मद कैफ ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी को बताया रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी
Mohammad Kaif On Shubman Gill: शुभमन गिल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है. गिल के चयन के बाद मोहम्मद कैफ ने बड़ी भविष्यवाणी की है. पढ़ें पूरी खबर..

Mohammad Kaif On Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल आने वाले समय में वनडे टीम की कमान संभाल सकते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का ऐसा मानना है. उन्होंने गिल को लेकर कहा कि रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2027 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं और उनके बाद गिल वनडे टीम की कमान संभाल सकते हैं.
कैफ ने गिल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘पिछले तीन सालों में शुभमन गिल ने 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वह भविष्य के कप्तान हैं. वह टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं और टी20 में उप-कप्तान हैं. रोहित इस वक्त वनडे टीम के कप्तान हैं, लेकिन वह लगभग 38 साल के हो गए हैं और मुझे लगता है कि वह 2027 वर्ल्ड कप के बाद रिटायर हो जाएंगे. तब गिल कप्तान बनेंगे.’
गिल की कप्तानी में इंग्लैंड सीरीज ड्रॉ
गिल की कप्तानी में हाल ही में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ की थी. इस दौरान गिल ने अकेले 754 रन बनाए, जिससे उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी की खूब तारीफ हुई. उनके शांत स्वभाव और आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन ने भी उन्हें एक मजबूत दावेदार बना दिया है.
गिल की दी गई उपकप्तानी की जिम्मेदारी
टी20 टीम में भी गिल की वापसी हुई है. उन्हें एशिया कप के लिए सिर्फ टीम में चुना नहीं गया, बल्कि उपकप्तानी की भी जिम्मेदारी दी गई है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि गिल की हालिया फॉर्म उन्हें कप्तानी के लिए एक मजबूत विकल्प बनाती है. बता दें कि शुभमन गिल ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 21 मैचों में 30.42 की औसत और 139.27 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है. अब देखना है कि एशिया कप में गिल किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.