---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘वो 6 गेंदों पर 6 छक्के मारेगा’, Mohammad Kaif ने इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर कर दी भविष्यवाणी

Mohammad Kaif on Abhishek Sharma: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो युवराज सिंह की तरह टी20 इंटरनेशनल में छह गेंदों पर 6 छक्के लगाने का माद्दा रखता है. उन्होंने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. ये वही खिलाड़ी है, जिसने एशिया कप 2025 में बल्ले से तबाही मचा रखी है.

Mohammad Kaif on Abhishek Sharma
Mohammad Kaif on Abhishek Sharma

Mohammad Kaif on Abhishek Sharma: क्रिकेट में छह गेंद पर 6 छक्के लगा देना आसान बात नहीं. ये एक चमत्कार की तरह होता है. टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है, जब आज से 18 साल पहले युवराज सिंह ने 2007 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर छह छक्के ठोककर इतिहास रचा था. इसके बाद अलग-अलग लीग में ये कमाल दोहराया गया, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में ऐसा दोबारा कभी नहीं हुआ, हालांकि अब टीम इंडिया को एक और ऐसा तूफानी बल्लेबाज मिल जो 6 गेंदों पर 6 छक्के ठोक सकता है.

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस खिलाड़ी का नाम बताया और ये भविष्यवाणी कर दी कि एक ना एक दिन यह खिलाड़ी छह सिक्स जरूर लगाएगा.

---Advertisement---

सुपर 4 में बैक टू बैक 3 अर्धशतक जमा चुके हैं अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने खासकर सुपर 4 में कमाल किया. सबसे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 39 बॉल पर 74 रन कूटे, जिसमें 6 चौके और 5 सिक्स शामिल थे. फिर बांग्लादेश के खिलाफ 37 गेंदों पर 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के निकले. फिर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी जवला दिखाया और 31 बॉल पर 8 चौके और 2 छक्के लगाए. इससे पहले ग्रुप स्टेज के तीनों मैचों में अभिषेक ने बढ़िया शुरुआत दिलाई थी.

---Advertisement---

अभिषेक शर्मा को लेकर क्या बोले मोहम्मद कैफ?

अपने यूट्यूब चैनल पर कैफ ने अभिषेक की तारीफ करते हुए कहा ‘जब भी यह बल्लेबाज रन बनाता है, अकेले मैच जिता देता है. रोहित शर्मा के बाद पावरप्ले में भारत को एक दमदार बल्लेबाज की तलाश थी और वह तलाश अभिषेक ने पूरी कर दी है. उसके पास स्ट्रोक्स की रेंज है, मानसिक ताकत है और खेल को समझने की क्षमता भी है. तेज गेंदबाज हो या स्पिनर, अभिषेक दोनों के खिलाफ बराबर खतरनाक है. मेरे हिसाब से वह भविष्य में जरूर एक ओवर में छह छक्के मारकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड दोहराएगा.’

अभिषेक शर्मा 6 गेंद पर 6 छक्के मारकर रहेगा- कैफ

कैफ ने आगे कहा कि अभिषेक शर्मा अपने दिन पर पावरप्ले के दौरान एक गेंदबाज का करियर खत्म कर सकता है. वह 6 गेंदों पर 6 छक्के भी मार सकता है. और देखिए, यह भविष्य में होगा. अभिषेक शर्मा 6 गेंदों पर 6 छक्के मारेगा. मैं यह अपने यूट्यूब चैनल पर कह रहा हूं क्योंकि यह होकर रहेगा.’

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने क्या किया?

एशिया कप 2025 में अभिषेक गजब के फॉर्म में चल रहे हैं. वो इस बार के टॉप रन-गेटर हैं. उन्होंने 6 पारियों में 309 रन बनाए हैं. औसत 51.50 और स्ट्राइक रेट 204.64 का है. खास बात यह है कि वह किसी भी एक टी20 एशिया कप एडिशन में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, इतना ही नहीं, इस टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक भी उनके नाम हैं. अब फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ वो तबाही मचाना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025, IND vs PAK Playing 11: फाइनल में इन 2 खिलाड़ियों को बाहर करेंगे सूर्या? कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

Asia Cup 2025: अनलकी तिलक वर्मा, टी 20 के इतिहास में पहली बार बना ये अनोखा रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.